पेट्रोल पंप पर लगा टीकाकरण शिविर, पहले 200 लोगों को मिला मुफ्त पेट्रोल

रोट्रेक्ट क्लब चाईबासा एवं इंडियन ऑयल कारपोरेशन (सिंहभूम ट्रेडिग कंपनी) के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय कोविड-19 टीकाकरण शिविर का आयोजन सोमवार को किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 07:46 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 07:46 PM (IST)
पेट्रोल पंप पर लगा टीकाकरण शिविर, पहले 200 लोगों को मिला मुफ्त पेट्रोल
पेट्रोल पंप पर लगा टीकाकरण शिविर, पहले 200 लोगों को मिला मुफ्त पेट्रोल

जागरण संवाददाता, चाईबासा : रोट्रेक्ट क्लब चाईबासा एवं इंडियन ऑयल कारपोरेशन (सिंहभूम ट्रेडिग कंपनी) के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय कोविड-19 टीकाकरण शिविर का आयोजन सोमवार को किया गया। इसमें 310 लोगों ने कोविड-19 वैक्सीन ली। इससे पूर्व शिविर का उद्घाटन उपायुक्त अनन्य मित्तल, अपर उप समाहर्ता रवि जैन, भूमि उप समाहर्ता एजाज अनवर, सदर अनुमंडल पदाधिकारी शशींद्र कुमार बड़ाईक, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप खलको, इंडियन आयल कारपोरेशन के मैनेजर (रांची-जमशेदपुर शाखा) विक्रम दुर्गेश चंद्र, इंडियन आयल कारपोरेशन के मैनेजर जमशेदपुर शाखा विक्रम दुर्गेश चंद्र, इंडियन आयल कारपोरेशन के टाटा दो के विक्रिया पदाधिकारी चंद्र भूषण, सिंहभूम ट्रेडिग कंपनी के ठेकेदार पुनीत सेठिया व रोट्रेक्ट क्लब चाईबासा के अध्यक्ष रो. राहुल ने संयुक्त रूप से शुभारंभ किया। मौके पर उपायुक्त ने टीकाकरण कार्यक्रम लगातार आयोजित करने की अपील की। उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन लेने वाले पहले 200 लोगों को कारपोरेशन तथा सिंहभूम ट्रेडिग कंपनी की ओर से एक लीटर पेट्रोल मुफ्त में दिया गया। कार्यक्रम में अंजू सराफ ने अतिथियों का स्वागत पौधा देकर किया। शिविर में 18 प्लस व 45 प्लस कोविशील्ड वैक्सीन तथा को-वैक्सीन 18 प्लस को दूसरा डोज दिया गया। शिविर को सफल बनाने में सदर अस्पताल से डा. जगन्नाथ हेंब्रम व उनकी पूरी टीम तथा रोट्रेक्ट क्लब चाईबासा के सदस्य राहुल सराफ, निशांत कुमार, विष्णु, अमित, आकाश, कपिल, सदाशिव, राहुल कर्मकार आदि का सराहनीय योगदान रहा।

chat bot
आपका साथी