6500 की नौकरी के लिए बीटेक, एमबीए और पीजी डिग्रीधारक भी उम्मीदवार

झारखंड में बेरोजगारी का आलम यह है कि 6500 के मानदेय पर अनुबंध पर नौकरी के लिए बीटेक एमबीए और पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री वाले भी आवेदन कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 07:40 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 08:02 PM (IST)
6500 की नौकरी के लिए बीटेक, एमबीए और पीजी डिग्रीधारक भी उम्मीदवार
6500 की नौकरी के लिए बीटेक, एमबीए और पीजी डिग्रीधारक भी उम्मीदवार

मो. तकी, चाईबासा : झारखंड में बेरोजगारी का आलम यह है कि 6500 के मानदेय पर अनुबंध पर नौकरी के लिए बीटेक, एमबीए और पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री वाले भी आवेदन कर रहे हैं। मामला पश्चिमी सिंहभूम जिले में प्रकाश में आया है। दरअसल, पश्चिमी सिंहभूम जिला प्रशासन ने मनरेगा के काम के लिए अनुबंध पर रोजगार सेवक के पदों के लिए बहाली निकाली है। रोजगार सेवक के कुल 43 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन 43 पदों के लिए अभी तक 1732 आवेदन आ चुके हैं। रोजगार सेवक के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास मांगा गया है मगर रोजगार के नए अवसर पैदा नहीं होने की वजह से रोजगार सेवक के पद के लिए बीटेक, एमबीए और पोस्ट ग्रेजुएट डिग्रीधारियों ने भी आवेदन किया है। यह बात तब सामने आई जब विभाग ने प्राप्त आवेदनों की स्क्रूटनी शुरू की। बीटेक, एमबीए और पोस्ट ग्रेजुएट स्तर के अभ्यर्थियों के आवेदन आने की वजह से विभाग भी हैरान है। फिलहाल प्राप्त आवेदनों की स्क्रूटनी और शार्टलिस्ट का काम चल रहा है। जिला प्रशासन के एक पदाधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि यह वाकई दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है। रोजगार सेवक का मानदेय मात्र 6500 रुपये प्रति माह होता है। नियुक्ति भी अनुबंध पर होती है। अगर इतने कम मानदेय के लिए भी एमबीए व बीटेक डिग्रीधारी आवेदन करेंगे तो बेरोजगारी का अंदाजा लगाया जा सकता है। विभाग की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार मनरेगा बीपीओ के मात्र एक पद के लिए 200 अभ्यार्थियों ने आवेदन किया है। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि राज्य में बेरोजगारी की स्थिति कितनी भयावह है। 15 वें वित्त आयोग में कार्य करने के लिए जिला पंचायती राज विभाग ने भी कनीय अभियंता व लेखा लिपिक सह कंप्यूटर आपरेटर के पद पर नियुक्त के लिए आवेदन निकाला है। इसमें कनीय अभियंता के 11 पदों के लिए 61 आवेदन प्राप्त हुए है। लेखा लिपिक सह कंप्यूटर आपरेटर के 40 पदों के लिए 93 आवेदन आ चुके हैं।

chat bot
आपका साथी