बड़ाजामदा स्वास्थ्य केंद्र में 140 लोगों ने ली वैक्सीन

नोवामुंडी प्रखंड के बड़ाजामदा के स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को 140 लोगों ने कोविड-19 वैक्सीन का टीका लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 06:48 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 06:48 PM (IST)
बड़ाजामदा स्वास्थ्य केंद्र में 140 लोगों ने ली वैक्सीन
बड़ाजामदा स्वास्थ्य केंद्र में 140 लोगों ने ली वैक्सीन

संसू, नोवामुंडी : नोवामुंडी प्रखंड के बड़ाजामदा के स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को 140 लोगों ने कोविड-19 वैक्सीन का टीका लिया। सुबह नौ बजे से स्वास्थ्य केंद्र बड़ाजामदा में वैक्सीनेशन कैंप लगाकर 18 प्लस के युवक-युवतियों को संध्या 4 बजे तक कुल 120 कोविड-19 वैक्सीन का टीका लगाया गया। वहीं 45 प्लस के 20 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन का टीका लगाया गया। इस दौरान मौके पर उपस्थित बड़ाजामदा स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा प्रभारी डा. नरेंद्र सुंडी ने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि इस देश में फैले वैश्विक महामारी से बचाव का एकमात्र इलाज कोविड-19 वैक्सीन टिका लगवाना ही है। अपनी बारी आने पर वैक्सीन जरूर लगवाएं, तभी इस वैश्विक महामारी से बचा जा सकता है। साथ ही एक-दूसरे से शारीरिक दूरी का पालन करें। घर से बाहर मास्क लगाकर निकले, ज्यादा भीड़-भाड़ वाले स्थानों में ना जाएं। दूसरों द्वारा फैलाई गई अफवाह से दूर रहें तथा लोगों को कोविड-19 वैक्सीन टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें। वैक्सीनेशन में नर्स श्वेता विजया व विकास सागर का सराहनीय योगदान रहा।

--------------------------

युवाओं को किया गया जागरूक

संवाद सूत्र, जगन्नाथपुर : जगन्नाथपुर प्रखंड के ढीपासाई स्थित आदिवासी टोला के आंगनबाड़ी केंद्र परिसर में रविवार को सामाजिक कार्यकर्ता कृष्णा पुरती, वार्ड सदस्य कार्तिक कुम्हार और एस्पायर टीम सदस्य सह दैनिक जागरण के प्रतिनिधि के प्रयास से युवाओं की कोविड वैक्सीनेशन को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में दोनों ही टोला के युवा एवं अन्य ग्रामीण शामिल हुए। बैठक में कृष्णा पुरती और एस्पायर टीम सदस्य के द्वारा युवाओं को वैक्सीन के लेने से होने वाले फायदे और नहीं लेने पर होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी गई। बैठक में युवाओं व ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि वे सभी जल्द वैक्सीन लेंगे। इस दौरान वैक्सीन नहीं लेने वाले 40 युवाओं व ग्रामीणों की सूची बनाई गई और इस सूची को एस्पायर टीम सदस्य के माध्यम से प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार को भेजा गया। इस दौरान ग्रामीणों ने वैक्सीनेशन कैंप ढीपासाई में लगवाने की मांग की। बैठक में एस्पायर के बिशाल गोप, लक्ष्मण गागराई, रघुनाथ कुम्हार, मरकोंडो कुम्हार, बिशु गोप, रमेश लोहार, दिनेश गोप, सुभाष हेस्सा, हिमान्शु कुम्हार, भागीरथी पुरती, विध्याधर कुम्हार, लक्ष्मण गागराई,डुबरु पुरती, प्रह्लाद कुम्हार, बबन पुरती, लक्ष्मण पुरती आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी