चाईबासा के तांतनगर से पुलिस ने दबोचे 10 पशु तस्कर, पांच फरार

जागरण संवाददाता चाईबासा पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस ने तांतनगर थाना अंतर्गत चाईबासा-ओडिशा बॉर्डर से पशु तस्करी कर ले जाए जा रहे 116 गोवंशीय को छापामारी कर बरामद किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Mar 2019 12:17 AM (IST) Updated:Sat, 23 Mar 2019 12:17 AM (IST)
चाईबासा के तांतनगर से पुलिस ने दबोचे 10 पशु तस्कर, पांच फरार
चाईबासा के तांतनगर से पुलिस ने दबोचे 10 पशु तस्कर, पांच फरार

जागरण संवाददाता, चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस ने तांतनगर थाना अंतर्गत चाईबासा-ओडिशा बॉर्डर से पशु तस्करी कर ले जाए जा रहे 116 गोवंशीय को छापामारी कर बरामद किया है। इस दौरान 10 पशु तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया, जबकि अंधेरे का लाभ उठाकर पांच फरार हो जाने में कामयाब रहे। तस्कर इन पशुओं को ओडिशा के मयूरभंज जिला स्थित दुंदु नामक स्थान पर ले जा रहे थे। वहां से वे इन्हें ट्रक पर लादकर पश्चिम बंगाल, बांग्लादेश व ओडिशा के कई स्थानों पर ले जाकर स्लॉटर हाउस में प्राय: बेचते थे। यह पशु तस्करों का एक अंतर्राज्यीय गिरोह है जिसमें चाईबासा जिले एवं ओडिशा के मयूरभंज जिले के कई पशु तस्करों का विस्तृत संजाल पिछले कई वर्षों से कार्यरत है।

छापेमारी के दौरान कई तस्कर जंगल का लाभ उठाकर भाग गए। यहां यह उल्लेखनीय है कि इन सभी पशुओं के साथ अत्यंत ही क्रूरतापूर्वक व्यवहार किया गया है। अधिकांश पशुओं के शरीर पर गर्म लोहे का उपयोग करते हुए दागे गए विशेष चिन्ह के जख्म पाए गए हैं तथा कई पशुओं को चिन्हित करने के लिए विभिन्न रंगों एवं प्रतीक चिन्हों का प्रयोग किया गया है जो गिरोह सरगना के स्वामित्व को प्रदर्शित करता है। इनमें से अधिकांश पशु बाजार हाट में कृषि कार्य करने का बहाना बनाकर खरीदे गए हैं तथा कई पशुओं को चारागाह स्थल से गिरोह के सदस्यों द्वारा चुराया गया है। छापेमारी टीम का नेतृत्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर अमर कुमार पांडेय कर रहे थे तथा टीम में इनके अलावा सदर अंचल निरीक्षक प्रवीण कुमार, थाना प्रभारी तांत नगर परमाचंद यादव, रुईदास हेंब्रम, भास्कर पाठक, रामजतन सिंह समेत जिला पुलिस के कई जवान शामिल थे।

-----------------

ये पशु तस्कर हुए गिरफ्तार : मोनो चाको सुंडी निवासी नरसंडा थाना मुफ्फसिल, अजय सुंडी निवासी नरसंडा थाना मुफ्फसिल, गुंदी बारी निवासी सिम्बिया थाना मुफ्फसिल, मोटा सिंह बारी निवासी सिम्बिया थाना मुफ्फसिल, मंगल सुंडी निवासी नरसंडा थाना मुफ्फसिल, टिपु सुंडी निवासी नरसंडा थाना मुफ्फसिल, जोसेफ सुंडी निवासी नरसंडा थाना मुफ्फसिल, जग्गू पुरती निवासी पुरिचियासाई थाना मंझारी, सावन सामड निवासी दुमारडीह थाना टोकलो जिला पश्चिमी सिंहभूम, मोहम्मद अंसारूल निवासी दुंदू थाना बहालदा जिला मयूरभंज ओडिशा

-------------

फरार आरोपी : शोरू प्रधान निवासी बड़बिल थाना मुफ्फसिल, मो. मजहर निवासी बड़ीबाजार थाना सदर, आमीर निवासी बड़ीबाजार थाना सदर, वसीम निवासी बड़ीबाजार थाना सदर जिला पश्चिम सिंहभूम, शमीम निवासी दुंदू थाना बहालदा जिला मयूरभंज ओडिशा।

------------------

कोट

सभी पशुओं को फिलहाल तांतनगर हाई स्कूल में रखा गया है। इन्हें सत्यापन के बाद आसपास के ग्रामीणों व कृषकों के सुपुर्द कर दिया जाएगा। पशु गिरोह में शामिल संचालकों व सक्रिय सदस्यों का पता लगया जा रहा है। साथ ही फरार तस्करों की गिरफ्तारी को सघन छापामारी की जा रही है।

अमर पांडेय, सदर डीएसपी

chat bot
आपका साथी