काम की तलाश में गोवा जा रहे श्रमिक की मौत

कोरोना संकट के बीच काम की तलाश में गोवा जा रहे एक श्रमिक की र

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 10:25 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 05:15 AM (IST)
काम की तलाश में गोवा जा रहे श्रमिक की मौत
काम की तलाश में गोवा जा रहे श्रमिक की मौत

संसू,कुरडेग(सिमडेगा): कोरोना संकट के बीच काम की तलाश में गोवा जा रहे एक श्रमिक की रास्ते में ही दुर्घटना में मौत हो गई। कुरडेग थाना क्षेत्र के खालीजोर निवासी सखीराम साय मजदूरी करने के लिए गोवा के लिए निकला था। गोवा पहुंचने के 10 किलोमीटर पहले ही मंड़गांव स्टेशन पर आकस्मिक दुर्घटना से उसकी मौत हो गई । जानकारी के अनुसार सखीराम साय बस की खिड़की से कूदने की कोशिश की और उसका एक पैर काट गया, जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई ।बताया जा रहा है कि घटना विगत सोमवार रात की है, जब सभी मजदूर बस में सो रहे थे,लेकिन यह भी संदेह व्यक्त किया जा रहा है कि जब उसका दिमागी संतुलन तो ठीक था पर यह घटना कैसे हुआ । घटना के बाद मृतक का अंत्यपरीक्षण कराने के बाद शव को साथियों के साथ घर वापस भेज दिया गया । गुरुवार की शाम लगभग 5 : 30 बजे शव को खालीजोर गांव पहुंचाया गया। शव पहुंचते ही परिजनों एवं ग्रामीण शोक में डूब गए। पत्नी तारामणि देवी एवं 3 बेटी 1 बेटा को छोड़ सखीराम दुनिया से ही रूख्सत हो लिए। परिजनों के अनुसार गांव के अन्य मजदूर भी मजदूरी के लिए गोवा साथ में जा रहे थे, जिनका निबंधन नहीं किया गया था। इस संबंध में बीडीओ अमित भगत से कुछ सरकारी सहायता मिलने की संभावना पर बात करने पर कहा कि मजदूर निबंधित होता तो सरकारी प्रावधानों के तहत मुआवजा दिया जाता, लेकिन निबंधन नहीं रहने से लाभ से वंचित हो जाते हैं । सामाजिक सुरक्षा के तहत जो भी प्रावधान है, कागजात जमा करने पर दिया जाएगा।विदित हो कि सरकार लॉक डाउन में घर आए मजदूरों को काम दिलाने का दावा तो की, लेकिन धरातल पर मजदूर आज भी बेहद मजबूर हैं।

chat bot
आपका साथी