फिर मिले 73 कोरोना संक्रमित

जिले में सक्रिय मरीजों का जासंसिमडेगा जिले में कोरोना मरीजों की बेतहाशा वृद्धि हो रही

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 10:55 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 10:55 PM (IST)
फिर मिले 73 कोरोना संक्रमित
फिर मिले 73 कोरोना संक्रमित

जिले में सक्रिय मरीजों का

जासं,सिमडेगा : जिले में कोरोना मरीजों की बेतहाशा वृद्धि हो रही है।

ट्रूनेट जांच मशीन से शनिवार को सिमडेगा में 73 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। जसमे सिमडेगा से 36, केरसई से 2,पाकरटांड़ से 1,ठेठईटांगर से 10, जलडेगा से 2, बोलबा से 07, कोलेबिरा से 09, कुरडेग से 5 एवं गुमला से 1 व्यक्ति शामिल हैं। पूर्व के इलाजरत 9 व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं।सिमडेगा जिला में अबतक कुल 2593 केस पाए गए हैं। जिनमें से 2188 व्यक्ति स्वस्थ हो गये है। कुल मृत लोगों की संख्या - 12 है। वहीं जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या 393 पर पहुंच गई है। जिले भर में 275 को लगा पहला डोज

सिमडेगा:जिले में प्रखंडवार कोविड वैक्सीनेशन का पहला डोज 275 व्यक्तियों को दिया गया। जिसमें सदर अस्पताल से 43, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिमडेगा से 21, कोलेबिरा से 60, जलडेगा से 71, बानो से 40, कुरडेग से 10 एवं बोलबा से 30 व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज दिया गया। 45 से 60 वर्ष के 108 व्यक्ति एवं 60 वर्ष से अधिक उम्र के 128 व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज दिया गया। 110 व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज दिया गया। सिमडेगा जिला में अबतक कुल 53250 लोगो का कोरोना टीकाकरण किया जा चुका है।

chat bot
आपका साथी