नम आंखों से दी श्रद्धांजलि, ठहर गया जिला

लीड------------------- कोरोना से दिवंगत हो चुके लोगों की याद में दो मिनट का मौन रखकर सभी वग

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 10:29 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 10:29 PM (IST)
नम आंखों से दी श्रद्धांजलि, ठहर गया जिला
नम आंखों से दी श्रद्धांजलि, ठहर गया जिला

लीड-------------------

कोरोना से दिवंगत हो चुके लोगों की याद में दो मिनट का मौन रखकर सभी वर्गो के लोगों ने दी श्रद्धांजलि

फोटो-सभी

जासं,सिमडेगा:दैनिक जागरण की ओर से जिले में सोमवार को आयोजित हुए सर्व धर्म प्रार्थना सभा में हजारों लोगों ने शामिल होकर मानव धर्म निभाया। कोरोना से दिवंगत हो चुके लोगों को याद कर उनके परिजनों का हौसला बढ़या। लोगों ने कोरोना महामारी से जान गंवाने वाले लोगों विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई।साथ ही वैश्विक महामारी से पीड़ित पूरी

दुनिया की मानव जाति के कल्याण की कामना की गई। प्रार्थना सभा जिला मुख्यालय , प्रखंड मुख्यालय, सभी थाना-ओपी ,स्कूल,बैंक,समाहरणालय,पुलिस लाइन,एसडीओ कार्यालय,नगर

परिषद समेत अन्य सार्वजनिक स्थलों पर भी आयोजन किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में उपायुक्त सुशांत गौरव,एसपी डा.शम्स तब्रेज्र,सिविल सर्जन डा.प्रमोद कुमार सिन्हा ,एसडीओ महेन्द्र कुमार समेत तमाम जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मी,सांसद एवं विधायक प्रतिनिधि,जनप्रतिनिधि,विभिन्न धर्मों धर्मगुरु आदि भी शामिल हुए।इधर भारी बारिश होने के बावजूद भी जिले के विभिन्न थानो एवं ओपी में जवानों ने पूरी श्रद्धा- समर्पण के साथ कार्यक्रम में शामिल होकर न सिर्फ कोरोना में दिवंगत हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की,बल्कि उत्साह के पौधारोपण भी किया।जिला स्तर भी सदर अस्पताल में उपायुक्त,एसपी समेत अधिकारी एवं पूर्व विधायक विमला प्रधान, विधायक प्रतिनिधि सह कांग्रेस के वरीय उपाध्यक्ष डीडी सिंह ने पौधारोपण किया।उपायुक्त ने कहा कि दैनिक जागरण के द्वारा यह बहुत ही सराहनीय पहल की गई है।हम सभी ने आक्सीजन की कमी को महसूस किया है।ऐसे में हम सबों को अनिवार्य रूप से पेड़ लगाने चाहिए। इधर एसपी ने कहा कि दैनिक जागरण के द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम हम सभी के लिए है। जहां हम सभी धर्म के लोग को एक साथ मिलकर कोरोना में जान गंवाने वाले को याद कर रहे हैं।तो दूसरी ओर उनके स्मरण में पौधारोपण भी कर रहे हैं। आज विषम परिस्थितियों में ही मानवता की पहचान होती है। यह समय हमें एकजुट होकर महामारी को हराने का है।

chat bot
आपका साथी