एक्सपारी सामग्री मिलने पर तीन दुकानें सील

जासंसिमडेगाबार बार आगाह किए जाने के बावजूद कई दुकानदार प्रतिबंधित पान- मसाला और एक्सप

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 10:04 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 10:04 PM (IST)
एक्सपारी  सामग्री मिलने पर तीन दुकानें  सील
एक्सपारी सामग्री मिलने पर तीन दुकानें सील

जासं,सिमडेगा:बार बार आगाह किए जाने के बावजूद कई दुकानदार प्रतिबंधित पान- मसाला और एक्सपायरी सामानों को बेचने से बाज नहीं आ रहे हैं।शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में गुलजार गली, चर्च रोड और सलडेगा में छापामारी अभियान चलाया गया। जिसमें गुलजार गली स्थित शशि जेनरल स्टोर के गोदाम से भारी मात्रा में प्रतिबंधित पान मसाला और जर्दा जब्त किए गए। वही चर्च रोड स्थित इस्तियाक के दुकान से एक्सपायरी स्नैक्स खाद्य सामग्री जब्त किए गए ।सलडेगा रोड स्थित मुनीलाल की दुकान से एक्सपायरी कोल्ड ड्रिक और खाद्य सामग्री जब्त किए गए। अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर इन तीनों दुकानो को सील करते हुए खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कारवाई की गई। वहीं टुकुपानी स्थित अंतरा ढाबा में एक्सपायरी कोल्ड ड्रिक पाए गए। इसपर फाईन चार्ज किया गया।अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि खाद्य सामग्री की दुकानों में तंबाकू प्रोडक्ट बेचना गैर कानूनी है। ऐसा पाए जाने पर दुकानदार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।साथ हीं उन्होंने कहा कि एक्सपायरी सामानों की सूची बनाकर सभी दुकानदार उसे किनारे रखें।बिक्री स्थल में या लिस्टिग के बिना एक्सपायर्ड सामान पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मौके पर जिला खेल पदाधिकारी तुषार राय, सदर सीओ प्रताप मिज, खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी मो.मंजर हुसैन सहित सदर थाना की पुलिस उपस्थित थी।

chat bot
आपका साथी