आनलाइन कक्षा संचालन में लाएं सुधार:डीएसई

फोटो-11 संसूबानो(सिमडेगा)एसएस प्लस 2 विद्यालय सभागार में गुरुगोष्ठी का आयोजन जिला शिक्षा अधीक्ष

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Jun 2021 10:09 PM (IST) Updated:Sat, 26 Jun 2021 10:09 PM (IST)
आनलाइन कक्षा संचालन में लाएं सुधार:डीएसई
आनलाइन कक्षा संचालन में लाएं सुधार:डीएसई

फोटो-11

संसू,बानो(सिमडेगा):एसएस प्लस 2 विद्यालय सभागार में गुरुगोष्ठी का आयोजन जिला शिक्षा अधीक्षक कमलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिला शिक्षा अधीक्षक ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि आनलाइन कक्षा संचालन में बानो प्रखंड जिला में पिछले पायदान पर है।इसमें सभी शिक्षक विशेष रुचि लेते

हुए बढि़या प्रदर्शन कर एक सप्ताह के अंदर स्थिति में सुधार लाएं। वहीं उन्होंने एसडीएमआईएस का कार्य भी दो दिनों में पूर्ण करने कहा। किसी तरह का कोताही बरतने पर कड़ी करवाई की बात कही।पुस्तक वितरण संबंधित डेटा ई-विद्यावाहनी पोर्टल में शत प्रतिशत एंट्री करने तथा डीजी स्कूल एप्प में सभी छात्र-छात्राओ को पंजीकरण करने का निर्देश देते हुए सभी प्रतिवेदन ससमय कार्यालय में जिला के जमा करने को कहा। बैठक में बिना सूचना अनुपस्थित रहने वाले प्रधानाध्यापकों को स्पष्टीकरण करते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मो.इशहाक अंसारी को दिया।सभी शिक्षकों को पुष्टिकरण लिक भी निश्चित रूप से भरने का निर्देश दिया गया। साप्ताहिक क्विज में बानो प्रखंड की स्थिति अपेक्षाकृत बहुत खराब है,एक सप्ताह के अंदर स्थिति को सुधार करने का निर्देश दिया गया।राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुलादुरूम में 24 घंटे के अंदर शिक्षक प्रतिनियोजन कर विद्यालय का कार्य सुचारू रूप से संचालित करने तथा राशि वापस कराने का निर्देश दिया गया। विद्यालय से बाहर के बच्चों को दो दिनों के अंदर पोर्टल में एंट्री करने का निदेश दिया गया। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी कमलेश कुमार सिंह,एपीओ नीरज बड़ाईक, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार,प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी इशहाक अंसारी,बीपीओ मनमोहन कुमार गोस्वामी,बृजमोहन पाल, घनश्याम साहु, दीपक कुमार साहु,खुशबू कुमारी ,स्मिथ कुमार सोनी,केदार नाथ, रामनारायण साहु, मनोज भगत, ओमप्रकाश ओहदार, मनोज कुमार, मनोज कुमार यादव, वरुण कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी