शहर में दो बजे के बाद क‌र्फ्यू जैसा दृश्य

लीड-------------- आंशिक लाकडाउन का सख्ती से हो रहा है पालन पुलिस-प्रशासन सतर्क जासंसिमडेग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 10:03 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 10:03 PM (IST)
शहर में दो बजे के बाद क‌र्फ्यू जैसा दृश्य
शहर में दो बजे के बाद क‌र्फ्यू जैसा दृश्य

लीड--------------

आंशिक लाकडाउन का सख्ती से हो रहा है पालन, पुलिस-प्रशासन सतर्क

जासं,सिमडेगा: कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण ने लोगों को काफी परेशान कर रखा है। यही कारण है कि अब लोग पूरी सावधानी तथा

सतर्कता बरत रहे हैं। अपराह्न के 2 बजते ही शहर से लेकर में कस्बाई

क्षेत्रों में भी क‌र्फ्यू सा नजारा पसर जाता है।सड़कें पूरी तरह से वीरान

हो जा रही है। लोग अपने घरों से बेवजह निकलने से परहेज कर रहे

हैं।दैनिक काम-काज करने वाले श्रमिक भी काम कर जल्दी घरों में

लौट रहे हैं।व्यवसायी भी दो बजने के पहले ही दुकानों में सामानों को

समेटने में जुट जाते हैं । सड़क पर दो बजे के बाद इक्के- दुक्के वाहन

ही दिखाई दे देते हैं। वही चौक-चौराहो पर पुलिस पदाधिकारी- जवान

ही सुरक्षा में तैनात रहते हैं।महावीर चौक पर पदाधिकारियों व पुलिस जवानों के साथ ड्यूटी पर तैनात एसआई बालमुकुंद मिश्र ने बताया

कि पुलिस पदाधिकारी भी खुद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते

हुए लोगों को जागरूक कर रहे हैं। सभी लोगों को अनावश्यक घरों के

बाहर निकलने में परहेज करने को कहा जा रहा है । लोग अपने घरों

में रहें एवं सुरक्षित रहें।शहर में पुलिस लगातार गश्त लगाकर लोगों

को कोविड नियमों का अनुपालन करने के लिए हिदायत दी जा रही

है। चोरी-छुपे दुकान खुला रखने वाले दुकानदारों पर भी पुलिस पैनी

नजर रख रही है।कई ऐसे दुकानदारों पर कार्रवाई भी की गई है। फिर

भी कुछ दुकानदारों नियमों के परे जाकर मनमानी कर रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में भी फैल रहा संक्रमण

सिमडेगा: 6 लाख से ऊपर की आबादी वाले सिमडेगा जिले में अब तो शहर के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना का संक्रमण फैल रहा है।जहां

सदर व पाकरटांड़ प्रखंड में अब तक सर्वाधिक 564 केस सक्रिय हैं तो

कई प्रखंडों में भी कोरोना मरीज बड़ी संख्या में मिल रहे हैं। सक्रिय

केस की बात करें तो बानो में 81, बोलबा में 43, कोलेबिरा में 103,

कुरडेग व केरसई प्रखंड में 152, जलडेगा-बांसजोर में 64, ठेठईटांगर

में 106 मरीज शामिल हैं।वहीं 43 ऐसे मरीज भी शामिल हैं, जो दूसरे

राज्य एवं जिले से संबंधित हैं।

chat bot
आपका साथी