फ्लैग मार्च निकालकर की कोरोना से बचने की अपील

कोरोना के बढ़ते खतरे को लेकर पुलिस ने लोगों को किया आगाह शहर के विभिन्न क्षेत्रों में निकाल

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 11:30 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 11:30 PM (IST)
फ्लैग मार्च निकालकर की कोरोना से बचने की अपील
फ्लैग मार्च निकालकर की कोरोना से बचने की अपील

कोरोना के बढ़ते खतरे को लेकर पुलिस ने लोगों को किया आगाह

शहर के विभिन्न क्षेत्रों में निकाला गया मार्च, बरतें सावधानी

जासं,सिमडेगा:कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर शहरी क्षेत्र के साथ-साथ प्रखंड स्तर पर जिला प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला गया ।इसके जरिए मेन रोड,गली मोहल्लो में जाकर आमजन को कोरोना

से बचाव के लिए जागरूक किया गया।शहरी क्षेत्र अन्तर्गत प्रिस चैक, मेन रोड से नीचे बाजार,पेट्रोल पंप,गुलजार गली से होते हुए सब्जी मार्केट, बाजार टांड़ तक फ्लैग मार्च निकाला गया। एसडीओ महेन्द्र कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर बीडीओ, सदर सीओ के अलावे पुलिस पदाधिकारी,पुरुष एवं महिला पुलिस बल ने फ्लैग मार्च के जरिए मेन रोड, गली मोहल्लो में जाकर लोगों को जागरूक किया।

अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार के दिशा-निर्देशों की ग्राउंड पर पालन के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया।पैदल मार्च के जरिए मेन रोड,गली मोहल्लो में लोगों को जागरूक किया गया। इसके साथ हीं आम-जन से मास्क लगाने, शारीरिक दूरी का पालन करने और सैनिटाईजर का उपयोग करने की अपील की गई।ध्वनि विस्तार यंत्र के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। सभी अपने घरों पर रहें, सुरक्षित रहें। यह अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए बहुत जरूरी है कि आप सभी मास्क लगाएं और दो गज की दूरी का पालन करते हुए अपने घरों पर हीं रहें। अनावश्यक घर से बाहर न निकलें। कोलेबिरा में निकला फ्लैग मार्च

कोलेबिरा: प्रखंड प्रशासन के द्वारा जिले एवं प्रखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया। कोलेबिरा प्रखंड विकास पदाधिकारी व थाना प्रभारी रामेश्वर भगत के नेतृत्व में पुलिस के जवानों के द्वारा कोलेबिरा चौक, मार्केट कंपलेक्स, रण बहादुर सिंह चौक, बाजार रोड आदि जगहों से फ्लैग मार्च गुजरी।इस दौरान उपस्थित पदाधिकारियों के द्वारा लोगों को कोरोना संक्रमण को देखते हुए जागरूक किया गया।

chat bot
आपका साथी