पारा शिक्षक के अंतिम संस्कार में शामिल हुए विधायक

लोगों ने नम आंखों से दी पारा शिक्षक को अंतिम विदाई भलमंडा में अपराधियों ने गोली मारकर कर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 11:25 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 11:25 PM (IST)
पारा शिक्षक के अंतिम संस्कार में शामिल हुए विधायक
पारा शिक्षक के अंतिम संस्कार में शामिल हुए विधायक

लोगों ने नम आंखों से दी पारा शिक्षक को अंतिम विदाई

भलमंडा में अपराधियों ने गोली मारकर कर दी थी हत्या

जासं,सिमडेगा:विधायक भूषण बाड़ा ने शुक्रवार को भलमंडा गांव में पहुंच पारा शिक्षक जेवियर लकड़ा के अंतिम संस्कार में शामिल हुए। इससे पूर्व विधायक श्री बाड़ा गुरुवार की देर रात कुरडेग से लौटने के बाद शुक्रवार की अहले सुबह से ही शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए पहल शुरू की । विधायक के पहल पर दोपहर से पहले ही शव का पोस्टमार्टम हो पाया। जिसके बाद विधायक स्वयं शव लेकर दिवंगत के घर पहुंचे और अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल हुए। मौके पर विधायक ने दिवंगत पारा शिक्षक के परिजनों को ढांढस बंधाते हुए परिजनों के साथ खड़ा रहने का भरोसा दिया।मौके पर कांग्रेस नेता अजित लकड़ा, डेविड टीर्की, नवीन बिरेन तिर्की, मनोज जायसवाल, देवनीश खलखो, मुंश खेस्स, गुड्डू खान, नोमिता बा:,अनिल खेस्स, फ्रांसिस्का बिलुंग,पूनम लकड़ा,शिशिर मिज,फ्रांसिस, तुलसी खलखो, चोंहास बरला, अरुण जयसवाल, आकाश सिंह, आशीष साव आदि भी उपस्थित होकर दिवंगत पारा शिक्षक को नम आंखों में विदाई दी। देर रात घटनास्थल पर पहुंचे थे विधायक

सिमडेगा:विधायक ने घटना के बाद गुरुवार देर रात में भी पारा शिक्षक के घर पहुंचे थे।वहीं पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली थी।उनके साथ विधायक प्रतिनिधि डीडी सिंह,शिशिर मिज,निरोज बाड़ा, आकाश सिंह, अनिल खेस्स,बीरेंद्र तिर्की,अजित लकड़ा आदि भी पहुंचे थे।

तीन हिरासत में

सिमडेगा:पारा शिक्षक हत्याकांड मामले में पुलिस ने तीन लोगों को

कस्टडी में लेकर पूछताछ कर रही है।वहीं मामला रंगदारी से होने की

संभावना व्यक्त की जा रही है।

chat bot
आपका साथी