कृषि कार्य से जिले को मिली पहचान : डीसी

लीड-------- कम लागत में अच्छा मुनाफा कमा रहें हैं किसान सोलर सिंचाई योजना का निरीक्षण

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 08:43 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 08:43 PM (IST)
कृषि कार्य से जिले को मिली पहचान : डीसी
कृषि कार्य से जिले को मिली पहचान : डीसी

लीड--------

कम लागत में अच्छा मुनाफा कमा रहें हैं किसान, सोलर सिंचाई योजना का निरीक्षण फोटो-18

जासं,सिमडेगा:उपायुक्त सुशांत गौरव ने सदर प्रखंड के कोचेडेगा पंचायत अंतर्गत बांसबहार में सोलर सिचाई मॉड्यूल का निरीक्षण किया। ज्ञात हो कि बांसबहार में सोलर आधारित लिफ्ट एरिगेशन के माध्यम से सिचाई सुविधा बहाल की गई है। स्थानीय किसान लगभग 50 एकड़ की जमीन पर सालों भर कृषि कार्य को बढ़ावा दे रहे हैं,लगभग एक वर्ष से इस योजना का लाभ दिया जा रहा है।उपायुक्त ने इसका स्थलीय निरीक्षण करते हुए किसानों की भूमि पर उपजाए गए सब्जी की खेती का जायजा लिया।उन्होंने इस दौरान किसानों से भी मुलाकात की,साथ हीं उनके कृषि कार्य से संबंधित कार्य के बारे में जानकारी भी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि आपके कृषि कार्य ने जिले को एक पहचान दी है। दी गई सिचाई सुविधा का बखूबी प्रयोग सुनिश्चित करते हुए इसे मॉड्यूल के रूप में इसे विकसित किया। यह जिले के लिए उपलब्धि है।आगामी मंत्री के आगमन पर स्थल का विजिट कराते हुए किसानों के द्वारा किए जा रहे कृषि कार्य से भी रूबरू कराया जाएगा।उपायुक्त ने खेत के मेढो से होते हुए सब्जी की खेती का जायजा लिया। अच्छी बारिश के कारण फसलें काफी

अच्छी लगी हैं।इस दौरान उन्होंने परियोजना निदेशक आत्मा को भ्रमण के दौरान महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। कहा यह जिले के अन्य किसानों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है।इसकी प्रोपर मोनिटरिग करते रहें।साथ ही नए-नए तकनीक के कृषि कार्य को बढ़ावा दें, ताकि किसानों को कम लागत में ज्यादा मुनाफा हो सके। इस बार किसानों ने सब्जी की फसल कर अच्छी आमदनी अर्जित की है।

chat bot
आपका साथी