लूटकांड में शामिल तीनों अपराधी हुए गिरफ्तार

जासंसिमडेगासिमडेगा पुलिस टीम को लगातार छठे दिन कामयाबी मिली। सिमडेगा पुलिस ने सोमवार क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Jul 2021 10:02 PM (IST) Updated:Mon, 19 Jul 2021 10:02 PM (IST)
लूटकांड में शामिल तीनों अपराधी हुए गिरफ्तार
लूटकांड में शामिल तीनों अपराधी हुए गिरफ्तार

जासं,सिमडेगा:सिमडेगा पुलिस टीम को लगातार छठे दिन कामयाबी मिली। सिमडेगा पुलिस ने सोमवार को लुटकांड का उछ्वेदन करते हुए तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया। जिसमें एक कुख्यात शातिर अपराधी है। एसपी डा.शम्स तब्रेज ने बताया कि 17 जुलाई को कोलेबिरा थाना क्षेत्र के गांगूटोली कोलेबिरा पथ पर हल्दीबेड़ा स्थित लुड़गी नदी के पास लूट की घटना घटी थी। पुलिस ने इस लूट की घटना को गंभीरता को लेते हुए एसडीपीओ सिमडेगा के मार्गदर्शन एवं पुलिस निरीक्षक, बानो अंचल के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोलेबिरा एवं अन्य अधीनस्थ अधिकारियों सहित सशस्त्र बल के साथ टीम बना अनुसंधान व छानबीन शुरू की। पुलिस ने तत्परता पूर्ण पुलिसिया कार्रवाई करते हुए बहुत जल्द लूट कांड का उछ्वेदन कर लिया।पुलिस कप्तान डा.शम्स तब्रेज ने बताया कि पुलिस ने कमलापानी मोड़ के पास से अनूप टोपनो को गिरफ्तार किया।

वह सिमडेगा के चर्चित भाजपा नेता मनोज नगेशिया हत्या कांड एवं अन्य जघन्य आपराधिक कांडों का आरोपी रहा है।उसे चोरी की एक मोटरसाईकिल एवं लूट के रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर इस कांड में शामिल रोहित कोंगाड़ी एवं रेयाड़न डांग को भी लूट के रुपये के साथ धर दबोचा। इनके पास से इसके अतिरिक्त लूटी गयी लूना स्कूटी को भी बरामद कर लिया गया है। एसपी ने कहा कि पुलिस टीम के अथक प्रयास एवं कारगर पुलिसिया कार्रवाई की बदौलत उन्हें यह सराहनीय उपलब्धि हासिल हुई है। जिस प्रशंसनीय उपलब्धि के लिए कोलेबिरा थाना पुलिस टीम के सदस्यों को विशेष रूप से पुरस्कृत किया जायेगा।

chat bot
आपका साथी