बीरू गढ़, वनदुर्गा व केतुंगाधाम का होगा विकास

लीड--------------- उपायुक्त ने पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक में विकास पर दिया जोर फोटो-5 जा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 10:14 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 10:14 PM (IST)
बीरू गढ़, वनदुर्गा व केतुंगाधाम का होगा विकास
बीरू गढ़, वनदुर्गा व केतुंगाधाम का होगा विकास

लीड---------------

उपायुक्त ने पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक में विकास पर दिया जोर फोटो-5

जासं,सिमडेगा:उपायुक्त सुशांत गौरव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें छुरिया धाम, घुमरी, वन दुर्गा, केतुंगा धाम, बीरू गढ़, सतकोठा, भंवरपहाड़, बाघचंडी धाम पर्यटक स्थल की विस्तृत समीक्षा की गई । योजनाओं एवं कार्यों की अद्यतन प्रगति से संबंधित जानकारी प्राप्त की।उपायुक्त ने कहा कि बीरूगढ़ को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की दिशा में सूचीबद्ध किया गया है। संबंधित अधिकारी को बीरूगढ़ से संबंधित एनओसी प्राप्त करने का निर्देश दिया। केतुंगाधाम में अशोक कालीन बुध की प्रतिमा की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने उक्त दूरी तक जमीन राज्यपाल के नाम से दान करने की बात कही। शेड सहित आवश्यक निर्माण के कार्य किए जाएंगे। विभिन्न प्रखंडों में चिह्नित पर्यटक स्थल के समुचित विकास की दिशा में उपायुक्त ने संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचलाधिकारी,थाना प्रभारी सहित समिति के सदस्यों संग निर्धारित समय अवधि में बैठक करने की बात कही। उन्होंने कहा कि विधि व्यवस्था के मद्देनजर विशेष चौकसी बरती जाए। बैठक में उपस्थित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को पर्यटक स्थलों के सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ख्याल रखने की बात कही।साथ ही इस दिशा पर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।वनदुर्गा व एवं दनगद्दी में सोलर आधारित हाई मास्ट लाइट का निर्माण किया गया है।डीसी ने दो स्थानीय ग्रामीण को मरम्मती से संबंधित जरूरी प्रशिक्षण दिलाने का निर्देश दिया, ताकि भविष्य में खराब होने पर ससमय हाई मास्ट लाइट की मरम्मती कराई जा सके। वहीं केलाघाघ पर्यटक स्थल के डेवलपमेंट से संबंधित चर्चा की गई।उपायुक्त ने कहा कि केलाघाघ पर्यटक स्थल से संबंधित प्राक्कलन सहित प्लान तैयार कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।जल्दी ही केलाघाघ डैम परिसर का सौंदर्यीकरण, जीर्णोद्धार सहित आवश्यक संरचनाओं का निर्माण एवं मरम्मत के कार्य कराए जाएंगे। उपायुक्त ने इसके अलावे अन्य महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।बैठक में उप विकास आयुक्त अरुण वाल्टर सांगा,अपर समाहर्ता अमरेन्द्र सिन्हा,जिला योजना पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता विशेष प्रमंडल, विधायक प्रतिनिधि सिमडेगा एवं कोलेबिरा के अलावे अन्य उपस्थित थे

chat bot
आपका साथी