कुपोषित बच्चों के घर तक पहुंचाएं आहार

लीड--------- समाज कल्याण विभाग के कार्यों की उपायुक्त ने की समीक्ष दिए कई निर्देश जांस

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 09:55 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 09:55 PM (IST)
कुपोषित बच्चों के घर तक पहुंचाएं आहार
कुपोषित बच्चों के घर तक पहुंचाएं आहार

लीड---------

समाज कल्याण विभाग के कार्यों की उपायुक्त ने की समीक्ष, दिए कई निर्देश

जांस,सिमडेगा: उपायुक्त सुशांत गौरव ने समाज कल्याण विभाग की समीक्षात्मक बैठक की।उन्होंने पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से विभाग अंतर्गत योजनाओं के क्रियान्वयन से संबंधित प्रतिवेदन की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने टीकाकरण

की स्थिति भी समीक्षा की। गर्भवती महिलाओं की एएनसी चेकअप की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने कहा कि गर्भवती मां एवं बच्चा, दोनों की सुरक्षा के लिए चारों एएनसी चेकअप बहुत जरूरी है। कोरोना महामारी के मद्देनजर गांव एवं टोला के गर्भवती महिलाओं के सर्वे करते हुए एनएचसी चेकअप करने का भी निर्देश दिया। उपायुक्त ने गांव की आंगनबाड़ी सेविका,सहायिक को शतप्रतिशत संस्थागत प्रसव सुनिश्चित कराने की बात कही। समीक्षा के क्रम में कुपोषित 15बच्चों में से 3 बच्चे इलाजरत पाए गए। उपायुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि विभिन्न प्रखंड में एक या दो बच्चे कुपोषित पाए गए हैं।लक्ष्य कम है। इसके बावजूद भी अन्य बच्चों को कुपोषण उपचार केन्द्र में क्यों नहीं भर्ती नहीं कराया गया। उन्होंने आगे कहा कि पोषण के क्षेत्र में कुपोषित बच्चों को मिलने वाले आहार को उनके घर तक होम डिलिवरी कराने का निर्देश दिया।उपायुक्त ने सभी लेडिज सुपरवाईजर से कहा कि पोषक क्षेत्र अन्तर्गत मानसिक बीमारी से ग्रसित बच्चों की सूची तैयार करते हुए समर्पित करने को कहा।उन सभी का बेहतर इलाज हेतु रिनपास भेज कर जांच कराई जाएगी।मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत अधिक- से-अधिक लोगों को योजना के तहत लाभ देने को कहा।मुख्यमंत्री सुकन्या योजना की समीक्षा के क्रम में प्रगति हासिल करने की बात कही। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में जिले में 96.87 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति पर संतोष जताते हुए इसे शत प्रतिशत करने की बात

कही। 15 जुलाई तक विकलांग बच्चों का सर्वे कर प्रमाण बनवाने एवं विकलांग पेंशन का लाभ दिलाने का निर्देश दिया।डीसी ने कहा कि जिले में जल्द एनीमिया टेस्टिग का कार्य सघन रूप से शुरू किया जाएगा।बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी महेन्द्र कुमार, समाज कल्याण पदाधिकारी,सदर सीडीपीओ, लेडीज सुपरवाईजर उपस्थित थीं।

chat bot
आपका साथी