शत -प्रतिशत टीका लेने वाले जेजराकानी का होगा विकास

लीड उपायुक्त ने गांव में बैठक कर योजना बनाने का दिया निर्देश ग्रामीणों सुनी समस्याएं फोट

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 10:15 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 10:15 PM (IST)
शत -प्रतिशत टीका लेने वाले जेजराकानी का होगा विकास
शत -प्रतिशत टीका लेने वाले जेजराकानी का होगा विकास

लीड

उपायुक्त ने गांव में बैठक कर योजना बनाने का दिया निर्देश, ग्रामीणों सुनी समस्याएं फोटो-9

जासं,सिमडेगा:उपायुक्त सुशांत गौरव ने शत प्रतिशत टीकाकरण कराने वाले कुरडेग प्रखंड के जेजराकानी गांव में ग्रामीणों संग बैठक की। उन्होंने ग्रामीणों को धन्यवाद देते हुए कहा कि वे जानना चाहता हैं कि लोगों ने किस रणनीति से गांव एवं समाज को कोरोना मुक्त बनाने में अपने अहम योगदान दिया। ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन का सहयोग एवं ग्रामीणों की जागरूकता से सभी ने शतप्रतिशत कोरोना का टीका ले चुके हैं। बताया कि उनके गांव में भी टीकाकरण के प्रति भ्रांतियां आ चुकी थी। परन्तु, जागरूकता एवं प्रशासन के सहयोग से आज जेंजराकानी गांव को देश में पहचान मिली है। ज्ञात हो कि जेंजराकानी गांव में तीन टोले लोहरा टोली, कुम्हारटोली एवं जेंजराकानी खास शामिल हैं।उपायुक्त ने ग्रामीणों की मांग अनुसार गांव के विकास हेतु बिजली, पानी, सड़क सहित अन्य महत्वपूर्ण सुविधा के क्रियान्वयन की दिशा में अधिकारियों को निर्देश दिया। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को सभी समस्याओं का प्रतिवेदन तैयार कर समर्पित करने का निर्देश दिया। गांव की सुरक्षा हेतु स्ट्रीट लाईट पंचायत के मद से लगवाने की बात कही।बैठक के दौरान एक ग्रामीण ने गांव में चेक डैम निर्माण की बात उपायुक्त से कही। उपायुक्त ने बैठक के उपरांत गांव के स्थल की जांच की।उपायुक्त ने कहा कि पानी का संचयन हेतु तालाब की योजना को टेकअप नीचे की भूमि में की जा सकती है। ग्रामीणों की सहमति लेते हुए आवश्यक कार्रवाई करें।मौके पर उपायुक्त सुशांत गौरव की उपस्थिति में सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव, विधायक प्रतिनिधि डीडी सिंह, स्थानीय प्रमुख, मुखिया ने विशेष केन्द्रीय सहायता योजनान्तर्गत बथान टोली में मध्यम सिचाई योजना का जीर्णोद्धार, पक्का बांध सु²ढ़ीकरण एवं गिरमा नदी के नहर निर्माण कार्य का अनावरण किया गया।डीसी ने बताया कि धान का कटोरा कुरडेग में स्वादिष्ट व खुशबूदार धान की खेतों को बढ़ावा दिया जा रहा है। स्थानीय किसान को बेहतर सिचाई सुविधा की व्यवस्था करते हुए कुरडेग में राईस मिल स्थापना की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है।डीसी ने राईस मिल भवन का निरीक्षण किया। पीसीसी, मुख्य द्वार, रंग-रोगन सहित निर्माण एवं मरम्मति कार्य से संबंधित प्राक्कलन दो दिनों मे समर्पित करने का निर्देश दिया।इस क्रम में प्रखंड परिसर में भी क्षतिग्रस्त टावर पर आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही। प्रखंड कार्यालय परिसर के ईद-गिर्द पुरी साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया।डीसी ने बताया कि कुरडेग प्रखंड के लगभग 550 किसानों के द्वारा धान की खेती कराई जाएगी। उपायुक्त ने किसान के प्रतिनिधियों संग प्रखण्ड सभागार में बैठक की।

chat bot
आपका साथी