महंगाई के विरुद्ध कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

पेट्रोल-डीजल एवं घरेलू गैस के दाम में कटौती की मांग जिले में सिमडेगा सहित विभिन्न प्रखंडो

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 10:02 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 10:02 PM (IST)
महंगाई के विरुद्ध कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
महंगाई के विरुद्ध कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

पेट्रोल-डीजल एवं घरेलू गैस के दाम में कटौती की मांग जिले में सिमडेगा सहित विभिन्न प्रखंडों में कार्यकर्ता उतरे सड़कों पर

संसू,सिमडेगा:जिला कांग्रेस कमेटी ने पेट्रोल-डीजल-घरेलू गैस की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि एवं आसमान छूती महंगाई के विरुद्ध जिले भर में जोरदार ढंग से प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष

अनूप केशरी के नेतृत्व में पेट्रोल पंपों पर प्रदर्शन किया एवम मूल्य वृद्धि को वापस लेने के मांग की। जिला अध्यक्ष अनूप केशरी ने कहा की कोरोना ने अर्थव्यवस्था को कमजोर बना दिया और लाखों लोग इससे प्रभावित हुए हैं,लेकिन केन्द्र की भाजपा सरकार लोगों पर ब ढ़ती कीमतों का बोझ डालकर उनपर बेरहमी से प्रहार कर रही है। इस साल अकेले भाजपा सरकार ने कीमतों में 47 बार बढ़ोतरी की है। कार्यक्रम में सिमडेगा विधायक भूषण बाडा , जिला के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सह सिमड़ेगा विधायक प्रतिनिधि डीडी सिंह ,जिला उपाध्यक्ष व कोलेबिरा विधायक प्रतिनिधि मो. समी आलम, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष सह कोलेबिरा विधायक प्रतिनिधि रावेल लकड़ा, नगर परिषद अध्यक्ष पुष्पा कुल्लू,परदेश सेवा दल महासचिव प्रदीप केशरी,प्रदेश महिला सचिव शीला देवी,जिला उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल,कोलेबिरा प्रभारी नोमिता बा:,बिरंजन बाडा, नवीन वीरेन तिर्की, नगर अध्यक्ष जमीर हसन आदि शामिल हुए। केन्द्र सरकार के विरोध में लगाए नारे

कुरडेग:प्रखंड में पेट्रोल पंप के समक्ष कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल- डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया।कांग्रेस के कुरडेग प्रखंड अध्यक्ष देवनीश खलखो की अगुवाई में कांग्रेस समर्थकों ने जमकर मोदी सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की। कांग्रेस समर्थकों का नारा था '' नरेन्द्र मोदी होश में आओ, तेरी मनमानी नहीं चलेगी नहीं चलेगी, वाह रे मोदी तेरा खेल 200 रुपये कड़वा तेल, तेल का खेल में मोदी सरकार फेल, नरेन्द्र मोदी गद्दी छोड़ो आदि नारे लगाए गए। मौके पर मनोज जयसवाल, सफर अली समेत कई कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन में भाग लिया । तिरंगे के साथ किया प्रदर्शन

ठेठईटांगर:प्रखंड क्षेत्र के बाड़ा पेट्रोल पंप के निकट शुक्रवार को तिरंगा झंडा के साथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल-गैस की कीमतों में लगातार मूल्य वृद्धि के विरोध में प्रदर्शन किया ।मौके पर अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि कोलेबिरा रावेल लकड़ा, फुलजेंसिया बिलुंग, प्रखंड अध्यक्ष फ्रांसिस बिलुंग,प्रखंड सचिव अशफाक आलम,असीम सोरेंग कय्यूम आलम हासिम, प्रखंड प्रवक्ता कारु आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी