निर्माण व मरम्मत कार्यो में रखें गुणवत्ता का ख्याल

उपायुक्त ने भवन निर्माण विभाग से संचालित योजना की समीक्षा की दिए निर्देश फोटो-1 जासंसिमडेगा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 09:56 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 09:56 PM (IST)
निर्माण व मरम्मत कार्यो  में रखें गुणवत्ता का ख्याल
निर्माण व मरम्मत कार्यो में रखें गुणवत्ता का ख्याल

उपायुक्त ने भवन निर्माण विभाग से संचालित योजना की समीक्षा की, दिए निर्देश फोटो-1

जासं,सिमडेगा: उपायुक्त सुशांत गौरव ने भवन प्रमंडल विभाग के द्वारा निर्मित एवं निर्माणाधीन कार्य से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की। उन्होंने भवन प्रमंडल के द्वारा निर्माण एवम मरम्मती कार्य से संबंधित 76 योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की।उन्होंने पूर्ण व अपूर्ण अद्यतन प्रतिवेदन का डिजिटली कार्य की गुणवत्ता का आकलन करते हुए योजनाओं का क्रियान्वयन समुचित ढंग से सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। लंबित कार्य को अभियंता ससमय अपने स्तर से कार्य को मॉनिटरिग करते हुए पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। योजना के क्रियान्वयन से संबंधित कार्य का फोटो ग्राफ सहित प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया। टेस्ट रिपोर्ट के साथ बिल समर्पित करने का निर्देश दिया। उपस्थित अभियंता ने कहा कि कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। उपायुक्त ने सवाल किया कि कार्य करने में परेशानी नहीं है तो काम क्यों नहीं हो रहा है। 15 जुलाई तक निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। भवनों में वेदर कोट पेंट कराने की बात कही।भवन में उपर्युक्त भवन का नाम अवश्य लिखें। कोई भी सरकारी भवन बिना नाम के ना रहें, अभियंता इसे सुनिश्चित करें। एस के बागे महिला छात्रावास का पेंट की गुणवता संतोषजनक नहीं पाए जाने पर नया पेंट कराने का निर्देश दिया। साथ हीं दो दिनों में भवन का उद्घाटन कराते हुए शुरू करने का निर्देश दिया। क्षेत्र भ्रमण के दौरान पुल-पुलिया के समीप मिट्टी का कटाव देखा गया। उन्होंने कहा वैसे स्थलों पर कैम्पैक्शन का कार्य अच्छे से कराने को कहा,जिससे कि मिट्टी का कटाव न हो।वहीं उन्होंने कहा कि संवेदक के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क के किनारे का कार्य भी संतोषजनक नहीं पाया गया। उन्होंने कार्य संतोषजनक होने पर ही उक्त राशि का भुगतान करने

को कहा। भवन प्रमंडल के द्वारा जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों के जीर्णोद्धार से संबंधित निर्माण एवं मरम्मत के कार्य किये जा रहे है। उपायुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य भवन के कार्य में लापरवाही पाये जाने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी