अभाविप ने 88 गांवों में पहुंचकर की स्क्रीनिग

लीड---------- कार्यकर्ताओं ने चार से दस जून तक गांवों में चलाया अभियान किया जागरूक जासंसिम

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 09:51 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 09:51 PM (IST)
अभाविप ने  88 गांवों में पहुंचकर की स्क्रीनिग
अभाविप ने 88 गांवों में पहुंचकर की स्क्रीनिग

लीड----------

कार्यकर्ताओं ने चार से दस जून तक गांवों में चलाया अभियान, किया जागरूक

जासं,सिमडेगा:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा बीते 4 जून से 10 जून तक चलने वाले महाअभियान मिशन आरोग्य झारखंड को सफल बनाने को लेकर पूरे झारखंड प्रदेश में प्रत्येक जिलों के कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों का हेल्थ स्क्रीनिग कर उनकी स्वास्थ्य की जांच कर रहें हैं।इसी क्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,सिमडेगा के कार्यकर्ता भी लगातार विभिन्न इकाइयों में हेल्थ स्कीनिग के दौरान जिले में 4 टोली द्वारा लगभग 2524 व्यक्तियों का स्किनिग किया तथा 88 गांवों तक पहुंच 1017 घरों में संपर्क किया और हेल्थ स्किनिग,आक्सीमीटर से उनका आक्सीजन लेवल मापना, मास्क वितरण जैसे कार्य किया।साथ ही साथ वैक्सीनेशन के प्रति ग्रामीणों को जागरूक कर रहे हैं, ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में टीकाकरण कराएं।

अभाविप ने कहा कि उनकी मुहिम उन लोगों के विरुद्ध भी थी जो समाज में भ्रम का माहौल पैदा कर देश को आघात पहुंचाना चाहते हैं। विद्यार्थी परिषद छात्र शक्ति के माध्यम से समाज के बीच उपस्थित रही है और लोगों की सहायता के लिए सदैव तत्पर रही है। विद्यार्थी परिषद मुख्य रूप से अभी तक सिमडेगा के सेवई, जोगबहार, अंकुरा, बगरू, भेडी़कुदर तामड़ा, कुरडेग के भरमुंडा, चड़री मुंडा, गडियाजोर, गताडीह, बनगांव, जलडेगा के तेलीटोली, जाला श्रीनगर, केलुगा एवं ठेठईटांगर के अवरांबहार, के अनेकों गांवों में भ्रमण कर जागरूक कर चुकी है।इस महाअभियान को सफल बनाने में मुख्य रूप से राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नीलम बड़ाइक, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सह जिला मीडिया प्रभारी भरत सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य निरंजन कुमार, जिला संयोजक सचिन केसरी, नगर उपाध्यक्ष सत्यजीत कुमार, नगर मंत्री कन्हैया यादव, नगर सह मंत्री सोनी बड़ाइक नगर जनजातीय कार्य प्रमुख विवेक बड़ाइक, कोष सह प्रमुख शुभम मिश्रा, संपर्क सह प्रमुख आयुष्मान तिर्की, नगर कार्यकारिणी सदस्य सूर्य कुमार सोनी, लिपिका मिश्रा,चन्दन मिश्रा,राहुल कुमार,नीतू कश्यप ,अंजु कुमारी, बेबी कुमारी, सत्यम साहु, निक्की कश्यप, बसंती बरला, पंकज गुप्ता, राजकुमार बड़ाइक, पुनम कुमारी आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

chat bot
आपका साथी