कोविड काल में अनाथ हुए बच्चों को मिलेगा संरक्षण

फोटो-9 जासंसिमडेगाझारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के द्वारा कोविड के कारण

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Jun 2021 10:27 PM (IST) Updated:Thu, 10 Jun 2021 10:27 PM (IST)
कोविड काल में अनाथ हुए बच्चों को मिलेगा संरक्षण
कोविड काल में अनाथ हुए बच्चों को मिलेगा संरक्षण

फोटो-9

जासं,सिमडेगा:झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, रांची के द्वारा कोविड के कारण अनाथ हुए बच्चे के पुनर्वास हेतु झालसा स्कीम शिशु को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सिमडेगा के द्वारा एक वर्चुअल मिटिग-सह-सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया।महामारी के कारण अनाथ हुए ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता दोनों की मृत्यु हो गई हो, अगर माता-पिता न हों तो उनके आर्थिक संरक्षक की मृत्यु हो गई हो तथा ऐसे बच्चे जिनके एकल कमाउ सदस्य की मृत्यु हो गई हो,ऐसे लोगों की पहचान एवं सत्यापन करने के पश्चात उनके शैक्षणिक, आर्थिक चिकित्सीय एवं सम्पत्ति के संरक्षण से संबंधित अधिकारों की रक्षा करने हेतु इस प्रोजेक्ट का निर्माण किया गया है। इस प्रोजेक्ट के अलावा सरकार के ऐसे प्रोजेक्ट जो बच्चों के उत्थान से संबंधित हों,जैसे फोस्टर केयर एवं स्पोंशरशिप,जिसे केन्द्र एवं राज्य सरकार के द्वारा संचालित किया जाता है, के तहत भी योग्य बच्चों को लाभ पहुंचाये जाने की स्थिति की समीक्षा की गई है। कुल 18 बच्चों को इस योजना का लाभ देने हेतु चिह्नित किया गया है, जिसे आवश्यक कागजी कार्रवाई करने के उपरान्त लाभ पहुंचाया जाएगा। ऐसे सभी बच्चों को आयुष्मान कार्ड, स्कूल में नामांकन की भी मदद की जाएगी। जिला बाल संरक्षण इकाई प्रखंड स्तर पर पी.एल.वी. के साथ मिलकर इस योजना को मूर्त रूप देने के लिए कार्य करेंगे। ऐसा कोई भी बच्चा या आम नागरिक जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सिमडेगा द्वारा चलाये जा रहे वार रूम में योजना की जानकारी एवं मदद प्राप्त करने हेतु मो नंबर-7061130340, 9939986255, 7992377723 एवं 9955453976 पर सम्पर्क कर सकते हैं।उक्त मिटिग में प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष-जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सिमडेगा,मधुरेश कुमार वर्मा, उप-विकास आयुक्त अरुण वाल्टर सांगा, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी-सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सिमडेगा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सिमडेगा, सभी प्रखंड पदाधिकारी, बाल संरक्षण समिति, सिमडेगा के अध्यक्ष एवं सदस्यगण, जिला बाल संरक्षण इकाई के सदस्यगण, चाईल्ड लाईन सिमडेगा के प्रतिनिधि तथा जिले में कार्यरत पारा लीगल वोलेंटियर शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी