छापेमारी में भारी मात्रा में गुटखा बरामद

फोटो-8 संसूबानो(सिमडेगा) सीओ मनिद्र भगत और थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने संयुक्त छापामार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Jun 2021 10:09 PM (IST) Updated:Thu, 10 Jun 2021 10:09 PM (IST)
छापेमारी में भारी मात्रा में गुटखा बरामद
छापेमारी में भारी मात्रा में गुटखा बरामद

फोटो-8

संसू,बानो(सिमडेगा): सीओ मनिद्र भगत और थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने संयुक्त छापामारी कर प्रखंड के पांच दुकानों में प्रतिबंधित पान मसाला के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया। सीओ मनिद्र भगत ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बानो के कुछ दुकानों से प्रतिबंधित पान मसाला एवं सिगरेट की बिक्री की जा रही है। इसी के आलोक में छापामारी अभियान चलाया गया,जिसमें भारी मात्रा में प्रतिबंधित पान मसाला, सिगरेट बरामद किया गया। छापामारी में 250 पैकेट कमला पसंद,25-30 पैकेट सिगरेट बरामद किया गया। प्रखंड प्रशासन के छापामारी से व्यवसायियों में हड़कंप मंच गया। मालूम हो कि झारखंड सरकार द्वारा पान मसालों और सिगरेट पर प्रतिबंध लगाया गया है।इसके बावजूद दुकानदार प्रतिबंधित पान मसाला बेच रहे हैं।गुप्त सूचना के आधार पर सीओ मनींद्र भगत और बानो थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने आज संयुक्त रूप से बानो की 5 दुकानों में छापामारी की,जिसमे 3 दुकानो से कुछ नही मिला, लेकिन 2 दुकानों से भारी मात्रा में प्रतिबंधित पान मसाला और सिगरेट बरामद हुआ। थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने बताया कि नीलाम्बर चौरसिया एवं आनंद चौरसिया के ऊपर अवैध रूप से प्रतिबंधित पान मसाला बिक्री के आरोप में मामला दर्ज कर कार्यवाही की गई। थाना प्रभारी एवं सीओ ने बताया कि अवैध पैन मसाला सिगरेट बेचनेवालों किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

chat bot
आपका साथी