टीका लेने वालों का डीसी ने बढ़ाया उत्साह

लीड---------- युवा वैज्ञानिक के गांव में पहली बार पहुंचे जिले के उपायुक्त हुआ स्वागत जासं

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Jun 2021 10:07 PM (IST) Updated:Thu, 10 Jun 2021 10:07 PM (IST)
टीका लेने वालों का डीसी ने बढ़ाया उत्साह
टीका लेने वालों का डीसी ने बढ़ाया उत्साह

लीड----------

युवा वैज्ञानिक के गांव में पहली बार पहुंचे जिले के उपायुक्त, हुआ स्वागत जासं,सिमडेगा:कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन में रिकॉर्ड बनाने वाले एवं युवा वैज्ञानिक डा.सिद्धार्थ के गांव कोनबेगी में पहुंचकर जिले के उपायुक्त सुशांत गौरव ने लोगों का उत्साहवर्धन किया। आजादी के बाद पहली बार कोई उपायुक्त गांव में पहुंचे थे। जिससे गांव के लोगों का खुशी

का ठिकाना नहीं रहा। उपायुक्त ने सर्वप्रथम गांव के स्कूल परिसर में पौधारोपण कर लोगों को पर्यावरण बचाने का संदेश दिया ।तत्पश्चात उन्होंने विद्यालय परिसर में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहां की मुझे काफी दिनों से इस भूमि में आने की इच्छा थी। जिस गांव की भूमि जिला को विश्व स्तरीय वैज्ञानिक देने के साथ ही विश्वस्तरीय खिलाड़ी की प्रतिभा

निखारने वाले लोगों की जन्मदातृ रही हो,वहां के लोग जागरूक होंगे ही। उन्होंने कहा कि आज

वे कोनबेगी गांव में सरकार की योजना को बतलाने नहीं आए हैं,वरन कोरोना टीकाकरण लेने में लोंगो की जागरूकता एवम् एकजुटता को देखकर धन्यवाद कहने आए हैं। उपायुक्त ने कहा कि गांव के मनोज कोनबेगी काफी अच्छा कार्य कर रहे है। इस गांव के लोगों को भी खेल में आगे बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन सहयोग करेगा।लोग जमीन उपलब्ध कराएं। बड़ा स्टेडियम का निर्माण जिला प्रशासन यहां कराएगा। उन्होंने टीकाकरण के लिए लोगों को प्रेरित कर रहे गांव के सामाजिक कार्यकर्ता सह हॉकी सिमडेगा के मनोज कोनबेगी,राशन डीलर राकेश साहु,सेविका उर्मिला देवी, सामाजिक कार्यकर्ता फ्रांसिस लकड़ा, लालू ग्वाला, बिराज टेटे, ग्राम प्रधान मिराज सिंह तथा प्रमुख रेखा मिज,मुखिया एलिजाबेथ बागे को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किए ।इससे पूर्व उपायुक्त सहित सभी अतिथियों को स्वागत किया गया। स्थानीय किसान लालू ग्वाला के खेत मे उपजे परवल के फल देकर स्वागत किया गया। स्वागत भाषण प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार ने एवम धन्यवाद ज्ञापन अंचल अधिकारी समीर कच्छप ने किया।इस कार्यक्रम में रेंगारिह थाना प्रभारी सुधीर टेटे, शिक्षिका दिलीप तिर्की, प्रभा टोप्पो, परदेशी साहु , अशोक साहु, भीम कुमार, अनिल बड़ाइक,सुरेश टेटे, जोसेफ मिज, तेजकुमार टोप्पो सहित काफी संख्या में ग्रामीण एवम टीका देने आए एनेम ,सेविका आदि उपस्थित थे। कुल 88 लोगों ने टीका लिया।

chat bot
आपका साथी