कोविड टीकाकरण में दिखाएं बेहतर लीडरशिप:डीसी

यास के थमने के बाद तीव्र गति से होगा टीकाकरण फोटो-1 जासंसिमडेगाउपायुक्त सुशांत गौरव न

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 May 2021 10:31 PM (IST) Updated:Thu, 27 May 2021 10:31 PM (IST)
कोविड टीकाकरण में दिखाएं बेहतर लीडरशिप:डीसी
कोविड टीकाकरण में दिखाएं बेहतर लीडरशिप:डीसी

यास के थमने के बाद तीव्र गति से होगा टीकाकरण फोटो-1

जासं,सिमडेगा:उपायुक्त सुशांत गौरव ने गुरुवार को सदर अस्पताल के सभाकक्ष में जिला स्तरीय वरीय अधिकारियों संग बैठक की। समीक्षात्मक बैठक के क्रम में उपायुक्त ने जिला के वरीय अधिकारियों को यास तूफान थमने के उपरांत जिले के सभी पदाधिकारियों को एक बेहतर लीडरशिप के साथ ग्राउंड में टीकाकरण कराने की दिशा में महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि टीकाकरण से संबंधित यथा-18प्लस से अधिक उम्र व 45 प्लस से अधिक उम्र के व्यक्तियों का टीकाकरण से संबंधित डाटा बेस सुव्यवस्थित तरीके से रखें। जिले में सघन रूप से टीकाकरण कराने का कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है।यास तूफान के कारण दो दिन जिले में टीकाकरण कार्य को आपदा की सुरक्षा की ²ष्टि से स्थगित किया गया था। यास चक्रवात थमने के उपरांत सिमडेगा जिले को प्राप्त वैक्सीन के अनुरूप शतप्रतिशत लोगों को टीका का लाभ दिलाना सुनिश्चित करेंगे। समीक्षा के क्रम में उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा जिले में प्राप्त मेडिकल सामग्रियों सहित मेडिकल उपकरणों का स्टॉक पंजी अपडेट रखें। कोरोना वैक्सीन जिले में कितने प्राप्त हुए, कितने लोगों को वैक्सीन का लाभ दिया गया, जिले में कितने वैक्सीन उपलब्ध हैं।ग्राउंड रिपोर्ट के साथ एक कंपाईल जिला का रिर्पोट सुव्यवस्थित तरीके से सुनिश्चित करें। दवा, आक्सीजन सहित हर एक मेडिकल सामग्री के आय एवं व्यय का आंकड़ा स्पष्ट प्रतिवेदन में प्रदर्शित रहे।इसका अंकेक्षण भी कराते रहने को कहा।उपायुक्त ने यह

भी कहा कि ग्राम-पंचायत वाईज माईक्रो प्लान तैयार कर सरकार के द्वारा प्राप्त वैक्सीनेशन का लाभ जन-जन तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। मोबाईल यूनिट के

माध्यम से से जगह-जगह लोगों की सहुलियत के अनुसार जाकर गांव- टोला में वैक्सीनेशन का लाभ देना सुनिश्चित करेंगे।उन्होंने कहा कि हाट-बाजार में सब्जी बिक्री करने आने वाले लोगों का कैम्प मोड में हाट-बाजार में शिविर आयोजन कर टीका लगाने का कार्य सुनिश्चित करें। प्रत्येक सब्जी विक्रेता को कोरोना संक्रमण से स्वयं के बचाव के साथ- साथ क्रेताओं के बचाव हेतु कोरोना का टीका लेना भी अतिआवश्यक है।उपायुक्त ने समीक्षा के दौरान कहा कि विभाग अन्तर्गत निबंधित संस्थान-एनजीओ के सदस्यों से भी कोरोना महामारी में बचाव व रोकथाम को ले संबंधित ग्रामीण कोविड मैनेजमेंट टीम से जोड़ते हुए ग्रामीणों के बीच जागरूकता एवं टीकाकरण कार्य में आवश्यक सहयोग करने की बात कही।बैठक में उपविकास आयुक्त अरुण वाल्टर सांगा,सिविल सर्जन डा. पीके सिन्हा, आईटीडीए निदेशक सलन भुईंया, अपर समाहर्ता अमरेन्द्र कुमार सिन्हा,अनुमंडल पदाधिकारी महेन्द्र कुमार, जिला नोडल पदाधिकारी मो. शहजाद परवेज, प्रिस गोडविन कुजूर, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रेणु बाला, डीपीएम सहित अन्य उपस्थित थें। मेडिकल सामग्रियों की उपलब्धता हो सुनिश्चित

सिमडेगा:उपायुक्त ने बताया कि सिमडेगा,सोय,कोलेबिरा व ठेठईटांगर में डेडिकेटेड कोविड अस्पताल की शुरूआत हो चुकी है।उन्होंने अस्पताल मैनेजमेंट के नोडल पदाधिकारी से कोविड से संबंधित मेडिकल सामग्रियों की ससमय उपलब्धता सुनिश्चित कराएं।आवंटन की उपलब्धता से संबंधित प्राप्त पत्र का क्रास वेरीफिक्शन कराते हुए त्वरित गति से भुगतान भी सुनिश्चित कराने की बात कही।

chat bot
आपका साथी