बार्डर एरिया में विशेष रूप से रखें नजर:एसडीओ

लीड के साथ फोटो-3 जासंसिमडेगाअनुमंडल पदाधिकारी महेन्द्र कुमार ने कुरडेग प्रखंड पह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 09:59 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 09:59 PM (IST)
बार्डर एरिया में विशेष रूप से रखें नजर:एसडीओ
बार्डर एरिया में विशेष रूप से रखें नजर:एसडीओ

लीड के साथ फोटो-3

जासं,सिमडेगा:अनुमंडल पदाधिकारी महेन्द्र कुमार ने कुरडेग प्रखंड पहुंच बोर्डर एरिया, पीडीएस दुकान सहित ग्रामीणों को गांव में पेड़ की छांव में बने शेड में एकत्रित कर कोरोना टीकाकरण के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि आपके स्वस्थ शरीर के लिए कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु कोरोना टीका बहुत जरूरी है। बाबू, भैया, दादा, काका, काकी सहित स्थानीय भाषा में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए लोगों को टीकाकरण के प्रति जागृत किया।उन्होंने महिला शक्ति के बारे में कहा कि महिला इच्छा शक्ति गांव को कोरोना मुक्त बनाने में काफी मददगार साबित होगी।समूह की दीदी इस दिशा में अहम भूमिका निभाने की जरूरत है।अनुमंडल पदाधिकारी ने छत्तीसगढ़ बॉर्डर क्षेत्र का निरीक्षण किया। प्रखंड विकास पदाधिकारी कुरडेग को कोरोना महामारी में बोर्डर क्षेत्र में विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया। मास्क चेकिग अभियान का लिया जायजा

सिमडेगा: प्रखंड अंतर्गत चलाए जा रहे, मास्क चेकिग अभियान का एसडीओ ने निरीक्षण किया। उन्होंने जांच पंजी की जांच की। कितने लोगों से फाईन वसूल की गई है,इसकी जानकारी प्राप्त की । उन्होंने कहा कि इस कोरोना महामारी में स्वयं की भी सुरक्षा का ख्याल रखें। सरकार एवं जिला प्रशासन के द्वारा जारी आदेशों का सख्तीपूर्वक अनुपालन सुनिश्चित करायें। पीडीएस दुकान के निरीक्षण के क्रम में दुकानदार को कोविड पॉटोकोल के तहत खाद्य सामग्री लाभुकों तक समय पर पहुंचाना सुनिश्चित करने को कहा।उनसे टीकाकरण कार्य के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।

chat bot
आपका साथी