कोविड केयर सेंटर सोय में 50 बेड की होगी सुविधा

लीड के साथ डीसी ने जनजातीय अस्पताल का किया निरीक्षण दिए कई निर्देश फोटो-7 संसूबानो(सि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 09:44 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 09:44 PM (IST)
कोविड केयर सेंटर सोय में 50 बेड की होगी सुविधा
कोविड केयर सेंटर सोय में 50 बेड की होगी सुविधा

लीड के साथ

डीसी ने जनजातीय अस्पताल का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश फोटो-7

संसू,बानो(सिमडेगा) : उपायुक्त सुशांत गौरव ने प्रखंड के जनजातीय कल्याण अस्पताल सोय का निरीक्षण किया। वे मीडिया को संबोधित

करते हुए बताया कि सोय कल्याण जनजातीय अस्पताल में 50 बेड का कोविड़ केयर अस्पताल बनाया जाएगा। बीडीओ यादव बैठा एवं सीओ मनीन्द्र भगत को अस्पताल की सामग्री की सूची बना भेजने

का निर्देश दिया।उपायुक्त ने कहा कि 18 मई तक कोविड़ अस्पताल आरंभ कर दिया जाएगा। कोविड केयर अस्पताल में सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।अस्पताल में 50 बेड के अलावा ऑक्सीजन की भी व्यवस्था की जाएगी।जरूरत पड़ने पर मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराया जायेगा।वहीं अधिक क्रिटिकल मरीजों को कोलेबिरा सिमडेगा स्थित आईसीयू में भेजा जाएगा।उन्होंने बताया कि बानो

में जनजातीय कल्याण अस्पताल के 50 कोविड केयर अस्पताल में तीन चिकित्सक एवं 9 नर्स ड्यूटी पर तैनात रहेंगी।उपायुक्त ने बानो थाना प्रभारी को अस्पताल की सुरक्षा को लेकर पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल तैनात करने का निर्देश दिया।वहीं डा. कमलेश उरांव को प्रतिदिन दो बार दिन में कोविड केयर अस्पताल का मुआयना करने का निर्देश दिया. कोविड अस्पताल में 3 फेज बिजली की समुचित व्यवस्था करने साथ ही जनरेटर व्यवस्था करने का निर्देश दिया। बीडीओ यादव बैठा एवं सीओ मनिद्र भगत को रोजाना मॉनिटरिग करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने अस्पताल का निरीक्षण करते हुए अस्पताल में मूलभूत सुविधाओं के बारे जानकारी ली। मौके पर सिविल सर्जन ,डॉक्टर कमलेश उरांव, मुखिया अटल लुगुन के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी