कोलेबिरा में 30 व ठेठईटांगर में 40 बेड की आइसीयू सुविधा जल्द

लीड के साथ उपायुक्त ने दोनों प्रखंडों का दौरा कर दिए दिशा- निर्देश मिलेगी सुविधा प्रखंडो

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 09:54 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 09:54 PM (IST)
कोलेबिरा में  30 व ठेठईटांगर में 40 बेड की आइसीयू सुविधा जल्द
कोलेबिरा में 30 व ठेठईटांगर में 40 बेड की आइसीयू सुविधा जल्द

लीड के साथ

उपायुक्त ने दोनों प्रखंडों का दौरा कर दिए दिशा- निर्देश, मिलेगी सुविधा प्रखंडों में कोविड सेटर शुरू होने से ग्रामीणों को इलाज में होगा लाभ

जास ं,सिमडेगा: डीसी सुशांत गौरव ने ठेठईटांगर व कोलेबिरा की स्वास्थ्य व्यवस्था का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर कोविड स्वास्थ्य सुविधा की दिशा में तेजी से किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया। ठेठईटांगर प्रखंड में 40 बेड का आक्सीजन सपोर्टेड आईसीयू की सुविधा एवं कोलेबिरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 30 बेड की आईसीयू की सुविधा बहाल की दिशा में तेजी से कार्य किए जा रहे हैं। उपायुक्त दोनों जगह की तैयारियों से अवगत हुए। कोलेबिरा एवं ठेठईटांगर में कोरोना टीकाकरण के कम प्रतिशत को देखते हुए उपायुक्त ने बीडीओ , प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, मेडिकल टीम, मुखिया, वार्ड सदस्य के साथ बैठक की। जानकारी ली कि क्यों कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण के कार्य में कमी आ रही है? बैठक उपस्थित लोगों ने बताया कि अफवाहों पर लोग ध्यान दे रहें है।इसी वजह टीकाकरण में कमी देखने को मिल रही है। उपायुक्त ने कहा कि जिन अफवाहों के कारण लोग टीका लेने से कतरा रहें हैं, ऐसे अफवाहों का खंडन करते हुए आम-जनों के बीच प्रचार-प्रसार कराएं।उन्होंने कहा कि प्रखंड के तमाम अधिकारी,डॉक्टर, मेडिकल टीम के सदस्यों ने कोरोना का टीका लिया है।लोगों में इसका वृहद प्रचार-प्रसार कराएं। कोविड मरीजों ने कहा मिल रही सुविधा

सिमडेगा:उपायुक्त ने कोविड केयर अस्तपाल ठेठईटांगर एवं कोलेबिरा में इलाजरत कोविड मरीजों से मुलाकात की। इलाजरत व्यक्ति ने बताया कि कोविड अस्पताल में बेहतर सुविधा मिल रही है।घर से काफी बेहतर मेडिकल ट्रीटमेन्ट के साथ-साथ आवश्यक मूलभूत सुविधाएं समय पर मिल रही है। उपायुक्त ने कहा कि स्वस्थ होने के उपरांत गांव के लोगों को बताएं कि कोविड अस्पताल में बेहतर सुविधा मिलती

chat bot
आपका साथी