कोरोना की लड़ाई में सुरक्षा कवच है वैक्सीन

आम लोग नहीं बरते लापरवाही जरूर लगवाएं टीका फोटो-5 6 जासंसिमडेगा कोरोना संक्रमण

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 10:22 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 10:22 PM (IST)
कोरोना की लड़ाई में सुरक्षा कवच है वैक्सीन
कोरोना की लड़ाई में सुरक्षा कवच है वैक्सीन

आम लोग नहीं बरते लापरवाही, जरूर लगवाएं टीका फोटो-5, 6

जासं,सिमडेगा: कोरोना संक्रमण के गहराते संकट के बीच लोगों के द्वारा वैक्सीन लेने में दिलचस्पी नहीं दिखाई जा रही है। इससे सवाल उठ रहा है कि आखिर हम सब यह लापरवाही कर कोरोना से जंग कैसे जीतेंगे?जबकि विशेषज्ञ वैज्ञानिकों से लेकर डॉक्टरों तक सभी यही कह रहे हैं, कि कोरोना की लड़ाई में वैक्सीन ही सबसे

कारगर हथियार है।वैक्सीन लगाने वालों के लिए कोरोना का खतरा काफी कम हो

जाता है।यह हमारे शरीर को रोगों से लड़ने में प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। सूबे

के मुख्यमंत्री भी लोगों से वैक्सीन लगवाने के लिए अपील कर रहे हैं।जिले के डीसी

सुशांत गौरव के निर्देश में जिले भर में वैक्सीन लगाने के लिए लोगों को जागरूक

किया जा रहा है। महिला मंडल के सदस्यों के माध्यम से घर-घर तक यह संदेश पहुंचाया जा रहा है। जिले में डीसी,विधायक के साथ तमाम वरीय पदाधिकारी एवंहेल्थ वर्कर,फ्रंट लाइन वर्कर टीका लेकर कोरोना काल में ड्यूटी दे रहे हैं।ऐसे से हम

सब को वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिए,जिससे कि कोरोना के चैंन तो तोड़ा जा सके। विदित हो कि जिले में इन दिनों लोग वैक्सीन लेने में उदासीनता बरत रहे हैं। बड़ीसंख्या में लोग पहली डोज लेकर दूसरी डोज नहीं ले रहे हैं। जिले में 35 हजार वैस लोगों को मैसेज भेजा गया है जो वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं ली है। इधर सिविलसर्जन डा.प्रमोद कुमार सिन्हा ने कहा कि जब लोग अपने बच्चे की सुरक्षा के लिए

टीकाकरण कराते हैं तो लोगों को भी अपनी सुरक्षा के लिए कोरोना की वैक्सीन लेनी चाहिए।

वैक्सीन के लिए दोपहर तक नहीं आए कोई व्यक्ति

जलडेगा:प्रखंड के मुख्य वैक्सीन सेंटर पर रविवार को भी सन्नाटा पसरा रहा,जहां 1 बजे तक कोरोना वैक्सीन लेने के लिए एक भी व्यक्ति नही आए थे। जबकि स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी ईमानदारी से वैक्सीन सेंटर पर तैनात रहीं। वहीं स्थिति को ध्यान में रखकर प्रशासन ने आसपास के गावों में प्रचार वाहन के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया।

chat bot
आपका साथी