कोरोना का कहर जारी, 4 मौत, 131 मिले संक्रमित

अबतक 59 लोगों की मौत 1150 हैं एक्टिव केस बढ़ रहा है संक्रमण मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 09:56 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 09:56 PM (IST)
कोरोना का कहर जारी, 4 मौत, 131 मिले संक्रमित
कोरोना का कहर जारी, 4 मौत, 131 मिले संक्रमित

अबतक 59 लोगों की मौत, 1150 हैं एक्टिव केस, बढ़ रहा है संक्रमण

मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने में जुटा प्रशासन जासं,सिमडेगा: जिले में कोरोना लगातार कहर बरपा रहा है। पिछले

24 घंटों में फिर 4 लोगों की मौत कोराना से हो गई। वहीं 131 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। संक्रमितों में जलडेगा से 30, सिमडेगा से 29, पाकरटांड़ से 24, कोलेबिरा से 11, खूंटी से 01, बानो से 08, बांसजोर से 05, कुरडेग से 10, ठेठईटांगर से 11, हजारीबाग से 01 एवं केरसई से 01 व्यक्ति शामिल है। पूर्व के इलाजरत 130 व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं।

सिमडेगा जिला में अबतक कुल 4878 केस पाए गए हैं। जिनमें से 3669 व्यक्ति स्वस्थ हो गये है।अबतक कोरोना से 59 लोगों की मौत

कोरोना से हुई है।जिले में सक्रिय केस 1150 है। एक सप्ताह में 21 मौत,874 नए केस

सिमडेगा:जिले में लाख कोशिशों-तैयारियों के बाद भी कोरोना अपना

पांव पसारता ही जा रहा है।हर दिन 100 से अधिक केस आ रहे हैं।मई

महीन में विगत 7 दिनों में ही 874 नए केस मिले। जबकि इस दौरान

21 लोगों की मौत हो गई। राहत की बात ये रही है कि इस दौरान 643

लोग कोरोना को हराने में भी कामयाबी हासिल की। बावजूद चिता की बात ये है कि आखिर कोरोना कहां जाकर रुकेगा। पिछले वर्ष मई माह

में तो कोरोना का आंकड़ा इकाई अंक में था। लोग लॉकडाउन में भी

अपने घरों में रहकर सुलभ ढंग समय व्यतीत करते थे।परंतु कोरोना

की दूसरी लहर न सिर्फ चिता बढ़ा रही है,बल्कि कोरोना के लगातार बढ़ रहे आंकड़े डरा रहे हैं। बन रहा डेडिकेटेड वार्ड

सिमडेगा:बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी शिद्दत से

जुटा हुआ है। सदर अस्पताल परिसर में 50 बेड का डेडिकेटेड कोविड वार्ड बनाया जा रहा है। जिसमें पाइपलाइन से ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था रहेगी। साथ ही स्वास्थ्य विभाग होम आईसोलेशन में रह रहे मरीजों को दवा आदि भी समय पर मुहैया कर रहा है।

chat bot
आपका साथी