कोरोना मरीजों के इलाज में न हो लापरवाही

लीड------------- डीसी ने प्रखंडों में स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायजा अच्छे कार्य करने पर पुर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 10:14 PM (IST) Updated:Tue, 04 May 2021 10:14 PM (IST)
कोरोना मरीजों के इलाज में न हो लापरवाही
कोरोना मरीजों के इलाज में न हो लापरवाही

लीड-------------

डीसी ने प्रखंडों में स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायजा

अच्छे कार्य करने पर पुरस्कृत होंगे डाक्टर व कर्मी

जासं,सिमडेगा: डीसी सुशांत गौरव ने ठेठईटांगर एवं कोलेबिरा प्रखंड के स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सर्वप्रथम रेफरल अस्पताल ठेठईटांगर में सुविधाओं का आकलन किया। उन्होंने प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य व्यवस्था को सु²ढ़ बनाने की दिशा में किए गए कार्यों का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए, कि कोरोना को लेकर कोई भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए। कोरोना प्रोटोकॉल के आधार पर लोगों का उपचार करने का निर्देश दिया। ज्ञात हो कि प्रखंड स्तर पर 30 बेड का डेडिकेटेड कोविड केयर अस्पताल बनाया जा रहा है। इसके बाद अस्पताल के डॉक्टर सहित मेडिकल टीम के साथ अस्पताल परिसर में उपायुक्त ने बैठक की।उन्होंने बैठक के दौरान कहा कि कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। संक्रमण के बचाव के लिए अस्पताल में आने वाले मरीजों और तीमारदारों को मास्क का प्रयोग कराने और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने विभागीय अधिकारियों को अस्पताल में नियमित सैनिटाइजर का छिड़काव कराने और आने वाले लोगों को संक्रमण के प्रति जागरूक करने के लिए कहा।उन्होंने मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए व्यवस्थाएं बेहतर बनाने का निर्देश दिए।अस्पताल में स्वास्थ्य उपकरण, आक्सीजन सिलैंडर की उपलब्धता समेत अन्य व्यवस्थाओं को पूरा करने के लिए आवश्यक निर्देश दियें। थाना प्रभारी को विधि-व्यवस्था संधारण हेतु 1-4 फोर्स की नियुक्त 24 गुणा 7 के तहत करने निर्देश दिया। एम्बुलेंस में आक्सीजन सिलैंन्डर उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।प्रखंड के सभी डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी प्रतिदिन बैठक कर मरीज की वस्तुस्थिति रिपोर्ट का एनालाईसिस करेंगे और इसका

रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को करेंगे। निर्बाध बिजली के लिए लग रहा सोलर पैनल

अस्पताल मे बेहतर सुविधा के साथ-साथ 24गुणा7 बिजली आपूर्ति हेतु व्यवस्था बहाल की दिशा में जिला प्रशासन के द्वारा सोलर पैनल का अधिष्ठापन का कार्य कराया जा रहा है। उपायुक्त ने कहा कि ससमय गुणवतापूर्ण कार्य पूर्ण कराएं।उन्होंने कोविड अस्पतालों में आक्सीजन की आपूर्ति, बेड तथा डॉक्टरों की तैनाती के साथ हीं अन्य व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की। कोविड नियमों का उल्लंघन करने व बिना मास्क के घूमने वाले लोगों के खिलाफ आर्थिक दण्ड लगाने के साथ हीं वैधानिक कार्रवाई भी करने की बात कही। उपायुक्त ने प्रखंड निरीक्षण के दौरान प्रखंड के सभी पदाधिकारी, डॉक्टर, कर्मी, मेडिकल टीम सहित पुलिस बल को सेवा भाव से कार्य दायित्व के अनुरूप कार्य करने की बात कही। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आपदा अधिनियम 2005 की धारा 56 के तहत कार्रवाई होगा। उन्होंने यह भी कहा कि कोविड महामारी में बेहतर कार्य करने वाले अधिकारी सहित कर्मियों को भी पुरस्कृत किया जाएगा। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉक्टर पीके सिन्हा,प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, एएनएम, जीएनएम व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी