जिले 101 संक्रमित मिले, 68 मरीज हुए स्वस्थ

लीड---------- हर दिन मिल रहे 100 से अधिक मरीज जान भी जा रही है जासंसिमडेगाजिले में र

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 May 2021 09:54 PM (IST) Updated:Sun, 02 May 2021 09:54 PM (IST)
जिले 101 संक्रमित मिले, 68 मरीज हुए स्वस्थ
जिले 101 संक्रमित मिले, 68 मरीज हुए स्वस्थ

लीड----------

हर दिन मिल रहे 100 से अधिक मरीज, जान भी जा रही है

जासं,सिमडेगा:जिले में रविवार को भी कोरोना के 100 से अधिक ही मरीज मिले। ट्रूनेट जांच मशीन से सिमडेगा 101 लोग संक्रमित पाए गए। संक्रमितों में बोलबा प्रखंड से 2,सिमडेगा से 49,पाकरटांड़ से 7, ठेठईटांगर से 02, छत्तीसगढ़ से 02, करडेग से 13, कोलेबिरा से 14, केरसई से 04 एवं बानो से 08 व्यक्ति शामिल है। पूर्व के इलाजरत 68 व्यक्ति स्वस्थ भी हुए हैं। सिमडेगा जिला में अबतक कुल 4216 केस पाए गए हैं। जिनमें से 3167 व्यक्ति स्वस्थ हो गए है।कुल मृतकों की संख्या 40 है।जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 1009 है। विदित हो कि जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ता ही जा रहा है।

आंशिक लॉक डाउन के बावजूद भी मरीज की संख्या में अपेक्षित रूप

से गिरावट नहीं आ रही है।यही कारण है कि लोगों की चिता बढ़ती ही

जा रही है। कारोबार प्रभावित हो रहा है।लोग मानसिक अवसाद से भी

ग्रस्त हो रहे हैं। लोगों का अधिकांश समय घरों के अंदर ही बीत रहा है।घरों के अंदर भी लोगों के बीच असुरक्षा की ही भावना पनप रही है।

लोगों के जेहन में बस एक ही सवाल चौबीसों घंटा कौंध रहा है,आखिर

कोरोना का प्रकोप कब खत्म होगा।लोग कब चैन की सांस ले पाएंगे। 37 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज दिया

सिमडेगा:जिले में प्रखंडवार कोविड वैक्सीनेशन का पहला डोज 37 व्यक्तियों को दिया गया। जिसमें सदर अस्पताल से 43, कोलेबिरा से 10 एवं बानो से 02 व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज दिया गया।45 से 60 वर्ष के 06 व्यक्ति व 60 वर्ष से अधिक उम्र के 14 लोगों को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज दिया गया। 23 व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज दिया गया। सिमडेगा जिला में अबतक कुल 55385 लोगो का कोरोना टीकाकरण किया जा चुका है।

मिल रहा बिस्कुट व पानी

सिमडेगा:वैक्सीन लगाने वाले को सेंटर में बिस्कुट के पैकेट व पानी

के बोतल भी दिए जा रह हैं।वैक्सीन लगाने के बाद लोगों को केन्द्र के आब्जर्वेशन रूप में आधे घंटे तक निगरानी में रखा जाता है।

chat bot
आपका साथी