कोरोना से शहनाई की गूंज हुई फीकी

जासंसिमडेगाकोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने फिर से जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। पिछ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Apr 2021 09:14 PM (IST) Updated:Sat, 24 Apr 2021 09:14 PM (IST)
कोरोना से शहनाई की गूंज हुई फीकी
कोरोना से शहनाई की गूंज हुई फीकी

जासं,सिमडेगा:कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने फिर से जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी कोरोना संक्रमण से शादी-विवाह कार्यक्रम पर ग्रहण लग गया है। इधर दूसरी

लहर से अंजान लोग शादी-विवाह की तैयारी में जुटे हुए थे। महीनों से

तैयारी की जा रही थी।शादी की कार्ड बंट गयी। घर वाले तैयारियों में थे। सारे बुकिग हो गए। बस इंतजार था मेहमानों और बराती का। इसी बीच कोरोना संक्रमण अपना दायरा बढ़ाकर विकराल रूप लेने लगी।संक्रमण के साथ मौतों का बढता आंकड़ा लोगो के पेशानी पर चिता की लकीरें खींच दी है।शादी के घरों में खुशियों की जगह चिता ने जगह बना ली। लोग कोरोना संक्रमण के विकराल रूप देखते हुए शादियों की तय तिथि को आगे बढाना शुरू कर दिया। शहर की कई शादियां इस कोरोना संक्रमण के कारण टल गई। कई लोगो ने अपने मेहमानों के लिस्ट में कटौती कर परिवार के लोगो तक सीमित कर दी है।शहर के भारत मेडिकल हॉल के अमरेंद्र किशोर प्रसाद के डॉक्टर बेटे की शादी 26 अप्रैल को होनी थी। शादी के सारे निमंत्रण मेहमानों के बीच बंट चुके थे। लेकिन इसक बीच बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर उन्होंने अभी शादी को टालते हुए कहा कि उनके बेटा और होने वाली बहु दोनो डॉक्टर हैं। अभी दोनो अपने अपने क्षेत्र में कोविड मरीजों की सेवा में लगे हैं। उन्होंने कहा स्थिति सामान्य होने पर के बाद वे शादी की तिथि तय करेगें।यही हाल कोर्ट के पूर्व स्टाफ जनार्दन पाठक का है।उनके इंजीनियर बेटे का बारात 26 अप्रैल को जाना था। लेकिन बढते कोरोना संक्रमण के कारण उन्होने अभी शादी को टालते हुए स्थिति सामान्य होने का इंतजार कर रहे हैं।मैरेज हॉल संचालकों की भी यही हालात हैं।शहर के रॉयल पैलेस सहित कई मैरेज हॉल संचालकों ने बताया कि कोरोना के कारण उनके यहां की अधिकांश शादी की बुकिग कैंसल कर दी गई है। स्थिति ये है कि अब उन्हे अपने स्टाफों के पेमेंट के लिए सोचना पड रहा है। ये तो महज एक बानगी है। अमूमन यही हाल पूरे जिले का है। जहां लोग कोरोना संक्रमण के कारण हाल के दिनों में होने वाली शादियां टालने लगे हैं। सभी को इंतजार है स्थिति सामान्य होने का। हालात सुधरेगी तभी शहनाई की आवाज भी गुंजेगी।

chat bot
आपका साथी