बाजार बंद, सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा

लीड------------ लोगों ने कोरोना को लेकर खुद लगाया लाकडाउन फिर मिले 96 नए मरीज जासंसिमडे

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 09:41 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 09:41 PM (IST)
बाजार बंद, सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा
बाजार बंद, सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा

लीड------------

लोगों ने कोरोना को लेकर खुद लगाया लाकडाउन, फिर मिले 96 नए मरीज जासं,सिमडेगा:जिले में कोरोना लगातार अपना दायरा बढ़ा रहा है।हर

दिन जिले में बड़ी तादाद में संक्रमित मिल रहे हैं। रविवार को ट्रूनेट जांच मशीन से सिमडेगा जिला में 96 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसमें सिमडेगा से 55, कुरडेग से 14, बानो से 11, कोलेबिरा से 06, केरसई से 2, ठेठईटांगर से 06, पाकरटांड़ से 01 एवं बोलबा से 01 व्यक्ति शामिल हैं। सिमडेगा जिला में अबतक कुल 2593 केस पाए गए हैं। जिनमें से 2188 व्यक्ति स्वस्थ हो गए हैं। अबत तक 12 लोगों की मृत्यु हुई है। जिले में सक्रिय मरीजों की कुल संख्या बढ़कर489 हो गई है। इधर, रविवार को सिमडेगा सहित अधिकांश जगहों पर लोगों ने स्वेच्छा से दुकानें बंद रखीं। बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। अबतक 53403 लोगों को लगा टीका

सिमडेगा:जिले में रविवार को प्रखंडवार कोविड वैक्सीनेशन का पहला डोज153व्यक्तियों को दिया गया।जिसमें सदर अस्पताल से 12, कोलेबिरा से 75, जलडेगा से 27, बानो से 29, एवं बोलबा से 10 व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज दिया गया।45 से 60 वर्ष के 38 व्यक्ति एवं 60 वर्ष से अधिक उम्र के 113 व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज दिया गया। 36 व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज दिया गया। सिमडेगा जिला में अबतक कुल 53403 लोगो का कोरोना टीकाकरण किया जा चुका है। शहर की दुकानें रहीं बंद

सिमडेगा: जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर चैंबर ऑफ कॉमर्स

की पहल पर रविवार को दूसरे दिन भी शहर की दुकानें बंद रहीं। मुख्य मार्ग समेत मार्केट कॉम्पलेक्स में भी प्रतिष्ठानों में ताला लटके रहे।

विदित हो कि व्यवसायियों ने कोराना का क्रम तोड़ने के लिए सप्ताह

में दो दिन बंदी का निर्णय लिया है।इधर बंदी के दौरान शहर में काफी

कम चहल-पहल देखने को मिली। बंद के दौरान मेडिकल सेवाएं चालू रहीं। जलडेगा में बंद रहीं दुकानें

जलडेगा:प्रखंड में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच प्रखंड प्रशासन एवं व्यापारी संघ के निर्णय के बाद रविवार को प्रखंड में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी प्रतिष्ठान स्वत: बंद रहे।ज्ञात हो कि बैठक में निर्णय लिया गया था कि सोमवार से शनिवार सभी दुकाने 7 से 12 बजे तक चलेंगी एवं रविवार को पूरी तरह से लॉकडाउन रहेगा। जिससे कोरोना के चेन को तोड़ने में मदद मिलेगी। इसी को ध्यान में रखकर रविवारको प्रखंड में सभी दुकाने बंद रही एवं प्रखंडवासी अपने अपने घरों में ही रहे।

chat bot
आपका साथी