जिले में कोरोना से एक की मौत, 41 मिले संक्रमित

लीड---------- पिछले वर्ष अप्रैल में थे दो मामले इस साल र अब तक 146 संकमित मरीज जासंसिमडेगा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 10:22 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 10:22 PM (IST)
जिले में कोरोना से एक की मौत,  41 मिले संक्रमित
जिले में कोरोना से एक की मौत, 41 मिले संक्रमित

लीड----------

पिछले वर्ष अप्रैल में थे दो मामले, इस साल र अब तक 146 संकमित मरीज जासं,सिमडेगा:जिले में कोरोना का ग्राफ तेजी से ऊपर बढ़ रहा है।प्रत्येक दिन मरीजों की संख्या में अप्रत्याशित ढंग से इजाफा देखने को मिल रहा है। जिले में मंगलवार को इस वर्ष में सर्वाधिक 41कोरोना संक्रमित मिले।जिनमें बानो से 4,बोलबा से 4, जलडेगा से 2, कोलेबिरा से 3, कुरडेग से 4, रांची से 01, सिमडेगा से 21 एवं ठेठईटांगर से 02 व्यक्ति शामिल हैं। पूर्व के इलाजरत 09 व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं।जिला में अबतक कुल 2290 केस पाए गए हैं।जिनमें से 2136 व्यक्ति स्वस्थ हो गए हैं।कुल मृतकों की संख्या 08 है। जबकि एक्टिव केस 146 है। तीन दुकानों को किया गया सील

सिमडेगा:बीडीओ विवेक किशोर के नेतृत्व में शहरी क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद भी खुले तीन दुकानों को सील कर दिया गया। वहीं मास्क चेकिग अभियान भी चलाया गया। अभियान के क्रम में जो दुकानदार मास्क नहीं पहने हुए पाए गए। उनसे जुर्माना वसूला गया। मौके पर बीडीओ ने कहा कि बार-बार निर्देशों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 2132 व्यक्तियों को मिला पहला डोज

सिमडेगा:प्रखंडवार कोविड वैक्सीनेशन का पहला डोज 2132 व्यक्तियों को दिया गया । जिसमें सदर अस्पताल से 81, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिमडेगा से 318, कोलेबिरा से 270, जलडेगा से 316, बानो से 601, ठेठईटांगर से 159, कुरडेग से 337 एवं बोलबा से 50 व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज दिया गया। 45 से 60 वर्ष के 1387 व्यक्ति एवं 60 वर्ष से अधिक उम्र के 695 व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज दिया गया। 93 व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लगा। जिला में अबतक कुल 50134 लोगो का कोरोना टीकाकरण किया जा चुका है। पिछले वर्ष 14अप्रैल को मिला था पहला केस

सिमडेगा:जिले में कोरोना का रफ्तार पिछले वर्ष की तुलना में काफी तेजी से फैल रही है। पिछले वर्ष अप्रैल महीने में 14 तारीख को जिला में कोरोना का पहला केस मिला था। वहीं पूरे अप्रैल माह में दो केस सामने आए थे।इस वर्ष 30 मार्च को सक्रिय मरीजों की संख्या 10 थी, वहीं 13 अप्रैल

तक बढ़कर कुल 146 पर पहुंच गई है। पहले घरों से इक्के-दुक्के मरीज सामने आते थे। इस बार

तो पूरा परिवार ही संक्रमित हो रहा है। एक-एक घर से कई संक्रमित मिल रहे हैं। कोलेबिरा में भी एक ही परिवार से 10 लोग संक्रमित पाए गए थे। ऐसे में संक्रमण से बचने के लिए लोगों को भी काफी सतर्कता बरतने की जरूरत है।

chat bot
आपका साथी