संक्रमण की रोकथाम को लेकर नोडल पदाधिकारी नियुक्त

लीड के साथ संक्रमण विस्तार को देखते हुए विभिन्न नोडल पदाधिकारी हुए प्रतिनियुक्त डीसी ने पह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Apr 2021 10:24 PM (IST) Updated:Tue, 27 Apr 2021 10:24 PM (IST)
संक्रमण की रोकथाम को लेकर नोडल पदाधिकारी नियुक्त
संक्रमण की रोकथाम को लेकर नोडल पदाधिकारी नियुक्त

लीड के साथ संक्रमण विस्तार को देखते हुए विभिन्न नोडल पदाधिकारी हुए प्रतिनियुक्त

डीसी ने पहल सिमडेगा: उपायुक्त सुशांत गौरव ने जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम की दिशा में प्रत्येक पहलु पर पैनी नजर रखते हुए त्वरित कार्रवाई के लिए नोडल पदाधिकारी एवं सहायक पदाधिकारी को कार्य आवंटित करते हुए प्रतिनियुक्ति का आदेश जारी किया है। कोविड-19 संक्रमण के फैलाव, ईलाज एवं रोकथाम, प्रचार-प्रसार एवं सूचनाओं के आदान-प्रदान के परिपेक्ष्य में लगातार निगरानी की आवश्यकता है। जिसके मद्देनजर जिला स्तरीय टास्क फोर्स का गठन करते हुए मंगलवार को संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को कार्य आवंटित किया गया। जिसमें जिले के कई वरीय पदाधिकारियों को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। अरूण वाल्टर सांगा, जिला उपविकास आयुक्त वैक्सीनेशन सेल की कमान संभालेंगे। वहीं सलन भुईंया, परियोजना निदेशक आईटीडीए होम आईसोलशन सेल का सख्ती से अनुपालन एवं सुविधाएं उपलब्ध कराने का कार्य करेंगे। अमरेन्द्र कुमार, अपर समाहर्ता सिमडेगा कोविड सेल से जिले की कोविड से संबंधित हर पल की रिर्पोटिग एवं सीएचसी में आवश्यकता अनुसार लोजिस्टीक सपोर्ट उपलब्ध करायेंगे। साथ ही डाटा मैनेजमेंट सेल एवं कोविड कन्ट्रोल रूम के भी नोडल पदाधिकारी के रूप में कार्यों का निर्वहन करेंगे। महेन्द्र कुमार, अनुमण्डल पदाधिकारी सदर अस्पताल के डेड बॉडी मैनेजमेन्ट सेल, दवा/मेडिसीन उपलब्धता एवं एम्बुलेंस मैनेजमेन्ट सेल के कार्य का निर्वाह्न सुनिश्चित करेंगे। राजेन्द्र प्रसाद सिंह, कार्यपालक दण्डाधिकारी शांति भवन मेडिकल सेन्टर के मुख्य प्रशासनिक पदाधिकारी से सम्पर्क स्थापित कर सभी आवश्यक कार्रवाई त्वरित गति से पूर्ण करवाते हुए कोरोना मरीजों को अविलम्ब चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। पुनम कच्छप, जिला आपूर्ति पदाधिकारी जिला आपूर्ति मैनेजमेन्ट सेल से कोविड-19 के मद्देनजर सभी तरह के जन सुविधाओं एवं आवश्यक वस्तुओं का सुचारू रूप से आपूर्ति एवं वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगी। प्रिन्स गोडवीन कुजूर, उप निर्वाचन पदाधिकारी कंस्ट्रक्शन मॉनिटिरिग सेल से कोविड-19 के विभिन्न प्रकार के आवश्यक निर्माण कार्यों का दैनिक निरीक्षण एवं ससमय कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे। शहजाद परवेज, कार्यपालक दण्डाधिकारी प्लाज्मा डोनेशन सेल से कोविड संक्रमितों की सुरक्षा के लिए इक्छुक व्यक्तियों द्वारा प्लाज्मा डोनेशन का कार्य सुनिश्चित करेंगे। प्रताप मिज, सदर अंचलाधिकारी को महिला कॉलेज सिमडेगा में कोविड मरीजों के लिए प्रशासनिक पदाधिकारी से सम्पर्क स्थापित कर सभी आवश्यक कार्य त्वरित गति से पूर्ण करवाते हुए कोरोना मरीजों को अविलम्ब बेड, ऑक्सीजन, दवाई तथा सुलभ चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। कोविड मरीज मैनेजमेन्ट सेल में डॉक्टर राजू कच्छप उपाधीक्षक सदर अस्पताल, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं एमओआईसी कोविड मरीज को प्रोटोकॉल का पालन करते हुए समुचित सुरक्षा व्यवस्था के तहत इलाज हेतु कोविड सेन्टर तक लाने एवं आवश्यक व्यवस्था देना सुनिश्चित करेंगे। तुषार कुमार राय, जिला खेल पदाधिकारी ट्रुनेट टेस्ट मॉनिटरिग कमिटि सेल से ट्रुनेट मशीन से शत प्रतिशत जांच की कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए, 24 घंटे जांच हेतु रोस्टर तैयार कर कार्यक्रम बनाते हुए ट्रुनेट से जांच कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही ऑनलाईन इंट्री निर्धारित पोर्टल पर करायेंगे। वहीं रेणु बाला, कार्यपालक दण्डाधिकारी पार्वती शर्मा महिला कॉलेज सिमडेगा के कोविड केयर अस्पताल का नोडल पदाधिकारी बनाया गया। नवराजन तिर्की, जिला मत्स्य पदाधिकारी को पॉलिटेकनिक कॉलेज में कोविड केयर अस्पताल का नोडल पदाधिकारी बनाया गया। उपायुक्त-सह-अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार सुशांत गौरव ने सभी चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी, दण्डाधिकारी, सहयोगी कर्मी एवं अन्य को आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत् अपातकालीन सेवाओं हेतु प्रतिनियुक्त किया है। उन्होने कहा कि आदेशों को अक्षरश: अनुपालन सुनिश्चित करायें। नोडल पदाधिकारी, सहायक पदाधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य कर्मी, दण्डाधिकारी, सहयोगी कर्मी की सभी टीम एक्टिव है। जिसे तत्काल प्रभाव के साथ लागू करने का आदेश दिया।

chat bot
आपका साथी