धार्मिक स्थलों पर न जुटे भीड़, इसका रखें ध्यान

लीड----------- उपायुक्त ने राजनीतिक दलों सहित अन्य संगठनों के साथ की बैठक दिए कई निर्देश फो

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 11:44 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 11:44 PM (IST)
धार्मिक स्थलों पर न जुटे भीड़, इसका रखें ध्यान
धार्मिक स्थलों पर न जुटे भीड़, इसका रखें ध्यान

लीड-----------

उपायुक्त ने राजनीतिक दलों सहित अन्य संगठनों के साथ की बैठक दिए कई निर्देश

फोटो-2, 3

जासं,सिमडेगा: डीसी सुशांत गौरव ने जिले के राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, चैंबर ऑफ कॉमर्स एवं धर्मगुरुओं के साथ बैठक की। डीसी ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार के मद्देनजर समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक की। बैठक में कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के साथ- साथ जिलेवासियों को बेहतर इलाज की सुविधा, जिले में संक्रमण के बढ़ते आसार को फैलने से रोकने सहित कोविड के मद्देनजर विस्तृत समीक्षा एवं विचार विमर्श किए गए।उपायुक्त ने जनप्रतिनिधि,चैंबर ऑफ कॉमर्स एवं धर्मगुरुओं से कहा कि लोगों को जागरूक करें। सभी धार्मिक स्थलो में कोविड-19 के नियमों का अनुपालन सुनिश्चित कराने की बात कही । उन्होंने कहा कोरोना संक्रमण एक बार फिर तेजी से फैल रहा है। धर्म गुरुओं से धार्मिक स्थलों पर भीड़ न जुटाने की बात कही।उन्होंने नवरात्रि पर्व के संबंध में मंदिर के पुजारियों एवं व्यवस्थापकों से कहा कि श्रद्धालुओं को मंदिर में आकर पूजा पाठ न करने की अपील करते हुए घरों में अनुष्ठान के साथ पूजा-पाठ करने के लिए प्रोत्साहित करें। मस्जिदों में ईद उल फितर पर्व के ²ष्टिगत घरों में हीं नमाज अदा करने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाए। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से विगत पर्वों पर घरों में हीं लोगों द्वारा अपनी पूर्ण आस्था के साथ पर्व मनाए गए हैं। उसी प्रकार इस बार भी पर्व अपने घरों में हीं मनाएं। उन्होंने कहा कि लोगों को कोरोना संक्रमण के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए अपना, अपने परिवार एवं आस-पास के लोगों के कोरोना संक्रमण से जीवन की सुरक्षा के संबंध में जागरूक करें।बैठक में जिला स्तरीय पदाधिकारी, राजनीतिक पार्टी कांग्रेस, भाजपा, आजसू, आप के प्रतिनिधि, अध्यक्ष चैम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि, धर्म गुरु उपस्थित थें।

chat bot
आपका साथी