डायन प्रताड़ित महिलाओं को मिले सम्मान

वेबिनार में सचिव से बोलीं रिसोर्स पर्सन रेशमा खातून मानव तस्करी सहित अन्य सामाजिक बुराइयों पर हुई

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 10:04 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 10:04 PM (IST)
डायन प्रताड़ित महिलाओं को मिले सम्मान
डायन प्रताड़ित महिलाओं को मिले सम्मान

वेबिनार में सचिव से बोलीं रिसोर्स पर्सन रेशमा खातून

मानव तस्करी सहित अन्य सामाजिक बुराइयों पर हुई चर्चा

फोटो-5

संसू,कोलेबिरा(सिमडेगा): भारत सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के सचिव एनएन सिन्हा की अध्यक्षता में ऑनलाइन माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर आजीविका आधारित जेंडर संवाद कार्यक्रम हेतु वेबिनार का आयोजन किया गया। इस वेबिनार कार्यक्रम में सभी राज्यों से लोगों ने भाग लिया। सचिव के समक्ष प्रस्तुति हेतु तीन राज्यों के तीन कैडर का चयन किया गया, जिसमें झारखंड राज्य से सिमडेगा जिला के कोलेबिरा प्रखंड की रेशमा खातून(ब्लॉक रिसोर्स पर्सन सामाजिक विकास जेएसएलपीएस) का चयन हुआ।उनके द्वारा कोलेबिरा प्रखंड अंतर्गत डायन कुप्रथा, मानव तस्करी एवं अन्य सामाजिक कुरीतियों पर किये जा रहे कार्यो को प्रस्तुत किया गया। उनके द्वारा बताया गया कि डायन प्रताड़ित महिलाओं को आजीविका से अधिक जीवन सुरक्षा एवं मान सम्मान की आवश्यकता होती है।उसके बाद उनके आजीविका पर कार्य किया जाता है। उनके द्वारा बताया गया कि संकुल संगठन एवं प्रशासन की मदद से उन्होंने अनेकों डायन पीड़िता एवं मानव तस्करी से प्रभावित परिवारों के लिए कार्य किए गए हैं। सचिव के जिले में किए जा रहे जेंडर आधारित कार्यो की प्रशंसा की एवं इस तरह के कार्यो पर बल देने की बात कही। साथ प्रत्येक दो माह में वेबिनार आयोजन करने का निर्देश दिया। इस मौके पर नीता केजरीवाल संयुक्त सचिव ग्रामीण विकास विभाग, सभी राज्यो के एसआरएलएम पदाधिकारी, जेएसएलपीएस के पदाधिकारी, कर्मी एवं सखी मंडल की सदस्यों ने कार्यक्रम में भाग लिया।

chat bot
आपका साथी