मनरेगा पार्क में दिखेगी कई योजनाओं की झलक

जासंसिमडेगाडीसी सुशांत गौरव ने ठेठईटांगर प्रखंड के मनरेगा पार्क बिझिया बांध का नि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 09:03 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 09:03 PM (IST)
मनरेगा पार्क में दिखेगी कई योजनाओं की झलक
मनरेगा पार्क में दिखेगी कई योजनाओं की झलक

जासं,सिमडेगा:डीसी सुशांत गौरव ने ठेठईटांगर प्रखंड के मनरेगा पार्क बिझिया बांध का निरीक्षण किया। बिझियाबांध के मनरेगा पार्क में आम बागवानी, कूप निर्माण, तालाब निर्माण, टीसीबी निर्माण, नाडेप टैंक, रैन वाटर हार्वेस्टिग, सॉक पीट,मेढ़बंदी,दीदी बाड़ी,दीदी बगिया, डोभा, मोरम रोड, गाय शेड, बकरी शेड, सुकर शेड जैसे योजनाएं ली गई हैं। उपायुक्त ने स्थल का निरीक्षण करते हुए योजना के क्रियान्वयन का जायजा लिया, साथ हीं मुखिया एवं वार्ड पार्षद को मनरेगा पार्क के महत्ता के बारे में बताया । उन्होंने कहा कि ग्रामीण जन बिझियाबांध में मनरेगा की योजनाओं का धरातल पर क्रियान्वयन को देख प्रेरित होंगे। वे योजनाओं का लाभ सीधे तौर पर ग्रामीण आकर ले सकेंगे।उनके अन्दर जागरूकता आएगी, जब धरातल पर योजना का लाभ देखेंगे। उन्होने प्रखंड विकास पदाधिकारी, मुखिया एवं वार्ड पार्षद से कहा कि जिस परिकल्पना को लेकर ग्रास रूट लेबल पर मनरेगा पार्क का निर्माण किया जा रहा है, उसे शतप्रतिशत पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने गांव भ्रमण के क्रम में गाय के गोबर को खुले में बिखरे देख बीडीओ को नाडेप की योजना से लाभुक को आच्छादित करने का निर्देश दिया। साथ हीं गोबर से जैविक खाद निर्माण की प्रक्रिया करने का निर्देश दिया।वहीं उन्होंने पेड़ के नीचे गाय बंधे को देख गांव में पशु शेड की आवश्यकता जताते हुए योजना का देने का निर्देश दिया।इसके अलावे उन्होंने अन्य महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। इसके पूर्व उपायुक्त ने बीडीओ, अंचलाधिकारी, मुखिया, वार्ड पार्षद संग मनरेगा पार्क का उद्घाटन किया।उन्होंने मनरेगा पार्क से संबंधित बोर्ड चौक- चौराहों में लगाने की बात कही, ताकि लोग मनरेगा पार्क को आकर देख सकें। विदित हो कि मनरेगा पार्क के रूप में वैसे क्षेत्र को विकसित व संसाधनों से युक्त किया जा रहा है,जहां एक साथ कई उद्देश्य पूरे होंगे।रोजगार का सृजन से लेकर बागवानी,कूप, तालाब आदि

की सुविधाएं मिल सकेगी।

chat bot
आपका साथी