एग्रीमेंट की जमीन पर बिना नक्शा बन रहे भवन : तिर्की

जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक गुरुवार को जिलाध्यक्ष अनूप केशरी की अध्यक्षता मे

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 10:12 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 10:12 PM (IST)
एग्रीमेंट की जमीन पर बिना नक्शा बन रहे भवन : तिर्की
एग्रीमेंट की जमीन पर बिना नक्शा बन रहे भवन : तिर्की

जासं,सिमडेगा : जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक गुरुवार को जिलाध्यक्ष अनूप केशरी की अध्यक्षता में कोर्ट ग्राउंड में आयोजित की गई। इसमें मुख्य रूप से जिले में सीएनटी एक्ट के उल्लंघन के मामलों को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मांडर विधायक बंधु तिर्की के प्रतिनिधि बेलस तिर्की और हटिया के पूर्व प्रत्याशी सुनील सहाय एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में कांग्रेस प्रदेश सदस्य सह इंटक प्रदेश सचिव दिलीप तिर्की उपस्थित रहे। बैठक को संबोधित करते हुए बेलस तिर्की ने जिला कमेटी का आभार व्यक्त करते हुए कहा हमारी इस सरकार में जनप्रतिनिधियों को गुमराह करने वाले अफसरों को नहीं बख्शा जाएगा। पदाधिकारियों को जनता पर हावी नही होने देंगे। जो चोरी करते हैं, उन्हीं को जांच कमेटी में रख कर उन्हें संरक्षण देने का काम हो रहा है।उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता गरीबों की सेवा है और आदिवासियों का रक्षा कवच

सीएनटी एक्ट को सुरक्षित रखना है। प्रदेश कांग्रेस सदस्य दिलीप तिर्की ने कहा कि सिमड़ेगा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी और सरकारी अधिकारियों

ने सिमड़ेगा में आदिवासियों की जमीन की लूट मचा रखी है। रेवेन्यू के नाम पर 100, 200 कमाने वाले गरीब किसानों से वसूली किया जा रहा है।आदिवासियों की जमीन पर सिर्फ एग्रीमेंट पर ही बड़े बड़े मकान बिना नक्शे के नगर क्षेत्र में बनाए

जा रहे। आदिवासियों की जमीन को इस तरह से जेनरल बनाने का खेल चल रहा और गरीबों का शोषण किया जा रहा है। जिले के साथ-साथ पूरे झारखंड की कहानी है। हमारी यह सरकार गरीबों की है, लोग सामने आएं सरकार आपके साथ है।जिन अधिकारियों ने सीएनटी एक्ट के साथ खिलवाड़ किया है, उसपर जरूर कार्यवाई होगी। जिलाध्यक्ष ने कहा कि गलत गलत होता है और कोई भी अधिकारी गलत करते हैं तो उससे सरकार की छवि खराब होती है। इसे हम बर्दाश्त नही करेंगे। मौके पर सीमासीता एक्का ने अतिथियों को शॉल भेंट कर स्वागत किया, तथा खुशीराम कुमार ने मंच संचालन किया।मौके पर नगर अध्यक्ष पुष्पा कुल्लू , फुलजेन्सिया बिलुंग, सीमासीता एक्का, नामित बा:, रावेल लकड़ा,अजित लकड़ा, फ्रांसिस बिलुंग,जमीर हसन ने भी अपना वक्तव्य दिया। बैठक में इंटक जिलाध्यक्ष अरुण पाढ़ी, नीरज तिवारी, विजय स्वराज डुंगडुंग, असफाक आलम, शिला देवी, सुषमा कुजूर, मंजू लकड़ा, सुशीला मिज, आशा लकड़ा, बिनीता, बजरंग प्रसाद, रैमोन बा: सभी प्रखंड अध्यक्ष और मंच मोर्चा के अध्यक्ष एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी