पेट्रोल-डीजन की मूल्यवृद्धि के विरोध में कांग्रेस ने दिया धरना

पेट्रोलडीजल और गैस की बढ़ती कीमत के खिलाफ जिला कांग्रेस द्वारा एक दिवसीय धर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 07:20 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 07:20 PM (IST)
पेट्रोल-डीजन की मूल्यवृद्धि के विरोध में कांग्रेस ने दिया धरना
पेट्रोल-डीजन की मूल्यवृद्धि के विरोध में कांग्रेस ने दिया धरना

संस,सिमडेगा: पेट्रोल,डीजल और गैस की बढ़ती कीमत के खिलाफ जिला कांग्रेस द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन महावीर चौक सिमडेगा में किया गया। धरना-प्रदर्शन के माध्यम से जिला अध्यक्ष अनूप केशरी ने केंद्र की सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हम दो हमारे दो के लिए समर्पित केंद्र सरकार ने गरीबों, मजदूरों और किसानों के साथ-साथ आम जनता को भी पेट्रोल-डीजल व गैस की कीमत बढ़ा कर लाचार बना दिया है। ऐसे में अपना दायित्व निभाते हुए कांग्रेस बढ़ती हुई कीमत के खिलाफ सड़क से लेकर संसद तक लड़ाई लड़ेगी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत कम हुई है तब भी पेट्रोलियम पदार्थों के कीमत में काफी वृद्धि कर केन्द्र सरकार आम जनता का दोहन करने में लगी है। दाम बदने से रोजमर्रा के काम आने वाली आवश्यक वस्तुओ पर इसका सीधा असर होता है,जिसका भार हम सबको बढ़ती कीमत के रूप में चुकानी पड़ रही है।किराना सामान, आवश्यक दवा,अन्य सामग्रियों के दामों में भी वृद्धि हुई है।उन्होंने कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण मंहगाई से आम जनता त्राहिमाम कर रही है।लेकिन ये केंद्र की असंवेदनशील सरकार एक्ससाइज शुल्क बढ़ा कर दोनों हाथ से कमाई करने में लगी है।धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को नगर परिषद अध्यक्ष पुष्पा कुल्लू, जिला उपाध्यक्ष सह कोलेबिरा विधायक प्रतिनिधि मो.समी आलम, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष सह कोलेबिरा विधायक प्रतिनिधि रावेल लकड़ा, प्रदेश सेवा दल महासचिव प्रदीप केशरी, महिला मुख्य संगठक फुलजेन्सिया बिलुंग, कोलेबिरा विधानसभा प्रभारी नोमिता बा:, कांग्रेस सिमडेगा प्रखंड अध्यक्ष नवीन वीरेन तिर्की, तिलका रमण ने संबोधित किया । कार्यक्रम में कांग्रेस कामगार संघ जिला अध्यक्ष कौशल किशोर रोहिल्ला, विरंजन बाडा, सिमड़ेगा प्रखंड अध्यक्ष नवीन वीरेन तिर्की, मनोज केशरी, शशि ,अरमान खान,रघुवीर प्रधान,ज्योति डुंगडुंग एवम जिला प्रवक्ता रणधीर रंजन उपस्थित थे ।

chat bot
आपका साथी