बिना पास व मास्क के निकलने पर सख्ती

जासं सिमडेगा स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को लेकर रविवार को जिले भर में प्रशासन के द्वारा सख्ती

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 10:04 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 10:04 PM (IST)
बिना पास व मास्क के निकलने पर सख्ती
बिना पास व मास्क के निकलने पर सख्ती

जासं, सिमडेगा : स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को लेकर रविवार को जिले भर में प्रशासन के द्वारा सख्ती बरती गई। घरों से बिना वजह निकलने वाले लोगों की पुलिस ने खूब खबर ली। कहा गया कि जरूरी कार्य के लिए ई-पास रखकर ही घरों से निकलें। वहीं ई-पास बनवाने में लोगों के पसीने छूट गए। सर्वर डाउन रहने के कारण दिनभर लोग इस कैफे से उस कैफे में भागते दिखे। इधर जिले भर के चौक-चौराहों पर दंडाधिकारी-पदाधिकारी व जवान पास की जांच के लिए मुस्तैद रहे। आने-जाने वाले सभी लोगों से पास की मांग की गई। जिले के सीमावर्ती क्षेत्रो में भी विशेष चौकसी रही। डीसी सुशांत गौरव ने अपने स्तर से विशेष टीम की तैनाती की है। शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्राम-पंचायत स्तर पर ग्रामीण मैनेजमेंट टीम की ओर से सुरक्षा सप्ताह को सफल बनाने का काम किया जा रहा है। कोरोना महामारी के मद्देनजर सरकार एवं जिला प्रशासन के आदेशों का कड़ाई से पालन कराने संबंधी निर्देश इंसीडेंट कमांडर-सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, थाना प्रभारी को दिया गया है। शादी के तीन दिन पहले थाने को देनी होगी सूचना स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर विवाह में वर-वधु सहित कुल 11 व्यक्ति शादी में सम्मिलित होंगे, इसकी थाने में 3 दिन पूर्व सूचना देना अनिवार्य होगा। वाहन परिचालन हेतु ई-पास प्राप्त करना होगा। सरकार के नियमों का उल्लंघन करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। पास बनवाने पर परेशानी हो तो यहां संपर्क करें ई-पास निर्गत करने व आनलाईन आवेदन में किसी भी तरह की समस्या होने पर त्वरित निराकरण के लिए आइटी सहायक नीतेश कुमार 8287784917 व कंप्यूटर आपरेटर राजेश कुमार 6200426001 को प्रतिनियुक्ति किया गया है। अतिरिक्त विशेष तकनीकी सहायता के लिए चंद्रशेखर से 8825363536 नंबर पर संपर्क करने को कहा गया है।

chat bot
आपका साथी