मेनाबेड़ा की टीम महतोटोली को हराकर बनी विजेता

सिमडेगा: संत जोसेफ क्लब सामटोली के सौजन्य से 4 दिवसीय स्व. फा. लूईस कारडो स्मारक फुटबॉल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 08:47 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 08:47 PM (IST)
मेनाबेड़ा की टीम महतोटोली को हराकर बनी विजेता
मेनाबेड़ा की टीम महतोटोली को हराकर बनी विजेता

सिमडेगा: संत जोसेफ क्लब सामटोली के सौजन्य से 4 दिवसीय स्व. फा. लूईस कारडो स्मारक फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन सामटोली पारिश मैदान मे किया गया,जिसका समापन रविवार को कया गया। टूर्नामेंट मे कुल 34 टीमों ने भाग लिया। मैनाबेड़ा और महतोटोली के बीच खेले गये फाइनल मैच मे मैनाबेड़ा की टीम 2-0 से विजय हुई। इस टूर्नामेट में बेस्ट गोलकीपर मनीष मलूवा , बेस्ट प्लेयर गणेश नायक, को चुना गया।टूर्नामेंट के विजेता को 7000 तथा उपविजेता को 4000 नगद राशि के साथ ट्रॉफी दिया गया। फाइनल मैच में मुख्य अतिथी पल्ली पुरोहित फा. तोवियस केरकेट्टा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर परिषद अध्यक्ष पुष्पा कुल्लू उपस्थित थीं। साथ ही बेन्जामिन लकड़ा, विलियम टेटे, इग्नेस तिकी, अगाथा तिकी,गोरेती सोरेंग, स्तानिसलास केरकेट्टा, फा एफ्रेम बा:, फा जोन तिर्की आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस टूर्नामेंट को सफल बनाने मे मुख्य रूप से नीलम राकेश ¨मज, जेम्स डुंगडुंग, राकेश लकड़ा, सुनील ¨मज, अनूप लकड़ा, नवीन बाड़ा, अनिल कुसमा, अमित कुसमा, नीतिन कुसमा, संजय तिर्की,ºिस्टोफर ¨कडो, दोमनिक तिर्की, कुलदीप बा:, समीर सोय , कुलदीप खेस्स , तेजप्रताप डुंगडुंग आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

chat bot
आपका साथी