नए पर्यटन स्थलों को सूचीबद्ध कर करेंविकसित

जासंसिमडेगा डीसी सुशांत गौरव की अध्यक्षता में जिलास्तरीय पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 07:53 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 07:53 PM (IST)
नए पर्यटन स्थलों को सूचीबद्ध कर करेंविकसित
नए पर्यटन स्थलों को सूचीबद्ध कर करेंविकसित

जासं,सिमडेगा : डीसी सुशांत गौरव की अध्यक्षता में जिलास्तरीय पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक हुई। इस दौरान विभिन्न पर्यटन स्थल के पुराने कार्यों की प्रगति से समिति को अवगत कराया गया। बैठक में विभिन्न नए पर्यटन स्थल कोबांग डैम (पाकरटांड), कैरबेड़ा डैम (पाकरटांड), बसतपुर पिकनीक स्थल (पाकरटांड), राजाडेरा जल प्रपात(ठेठईटांग टांगर), अलसंगा नंदी धाम (ठेठईटांगर) , कैलाश धाम (ठेठईटांगर),शारदा धाम (सिमडेगा), संगम स्थल (शंख छठ घाट), बूढ़ा महादेव मंदिर,(कोलेबिरा),लरबा डैम (कोलेबिरा), शिव मंदिर (करंगागुड़ी), दुर्गा पहाड़ी मंदिर (बानो) एवं हनुमान पहाड़ी मंदिर (बानो) धार्मिक एवं पर्यटक स्थल की विस्तृत समीक्षा कर पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की दिशा में पहल करने पर चर्चा की गई। इन स्थलों को सूचीबद्ध करने के संबंध में अनुमोदित कराने के लिए विचार-विमर्श करते हुए आवश्यक निर्णय लिए गए।साथ ही योजनाओं एवं कार्यों की अद्यतन प्रगति से संबंधित जानकारी प्राप्त की।जिला में स्थित पर्यटन की दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण स्थलों, क्षेत्रों को पर्यटन स्थल के रूप में अधिसूचित करने तथा संबंधित स्थलों के विकास हेतु विभिन्न प्रस्तावों पर स्वीकृति प्रदान की गई। साथ ही समिति के द्वारा महत्वपूर्ण बिदुओं पर चर्चा की गई। पर्यटन मद से कार्यान्वित योजनाओं के प्रगति की भी समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।उपायुक्त ने आइटीडीए निदेशक सलन भुइयां को कल्याण विभाग के अंतर्गत जिले के पर्यटन स्थलों पर विकास के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा कर कार्यों की जांच हेतु कार्यस्थल का भ्रमण करने का निर्देश दिया। उन्होंने नगर परिषद् की अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा कुल्लू को शहरी क्षेत्र में निर्मित तालाबों का निरीक्षण कराते हुए जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण हेतु कई कार्यों को करने की बात कही।साथ हीं जिले में निर्मित पार्क का भी सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने समिति के सदस्यों से फील्ड भ्रमण करने की बात कही।पर्यटन एवं खेल के लिए किस तरह की विकास हो एवं संवेदक द्वारा गुणवत्तापूर्ण कार्य हो रहा है या नहीं,इसकी समीक्षा करते हुए फीडबैक बैठक में दें।समिति का बैठक पंचायत स्तर पर करते हुए पर्यटन के क्षेत्र में छोटे महत्वपूर्ण कार्यों को 15 वित्त की राशि से कराने का निर्देश दिया। बैठक में नगर परिषद की अध्यक्ष पुष्पा कुल्लू, आईटीडीए निदेशक सलन भुइयां, जिला खेल पदाधिकारी तुषार राय, विधायक प्रतिनिधि एवं अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी