कोलेबिरा में पांच हजार एमटी का बनेगा कोल्ड स्टोरेज

जासं सिमडेगा कृषिपशुपालन व सहकारिता विभाग के सचिव अबु बक्कर सिद्दीख पी सोमवार को सिमडेग

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 07:35 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 07:35 PM (IST)
कोलेबिरा में पांच हजार एमटी का बनेगा कोल्ड स्टोरेज
कोलेबिरा में पांच हजार एमटी का बनेगा कोल्ड स्टोरेज

जासं, सिमडेगा : कृषि,पशुपालन व सहकारिता विभाग के सचिव अबु बक्कर सिद्दीख पी सोमवार को सिमडेगा पहुंचे। उन्होंने समेकित कृषि विभाग के पदाधिकारियों संग परिसदन सभाकक्ष में बैठक की। उन्होंने कहा कि जोराम एवं सिमडेगा में 100 एमटी का कोल्ड स्टोरेज एवं कोलेबिरा में पांच हजार एमटी का कोल्ड स्टोरेज निर्माण की स्वीकृति दी गई है। रूर्बन मिशन अंतर्गत रामजड़ी में पहला कोल्ड स्टोरेज का अधिष्ठापन करते हुए शुरुआत की गई है। उन्होंने जिले में कृषि से संबंधित कलस्टर बेस्ट डेवलपमेंट प्लान की समीक्षा की।पूर्व में जिले के उपायुक्त रहे अबु बक्कर सिद्दीख ने जिले के वस्तु-स्थिति एवं विकास कार्यों की जानकारी भी प्राप्त की। वहीं वर्तमान में जिले में क्रियान्वित योजना एवं डेवलपमेंट के साथ जिले के बदलती सूरत की भी प्रशंसा की। रामरेखा धाम, केलाघाघ, दनगदी जैसे पर्यटक स्थलों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। उपायुक्त ने सचिव को बताया कि कृषि कार्य के सहूलियत हेतु एग्रीकल्चर फेलो के बहाल होने से जिला स्तर पर कृषि के कार्यों को ओर बेहतर तरीके एवं सहजता पूर्वक धारातल पर उतारा जा सकता है। बिरसा एग्रीकल्चर के पास आउट लोगों को इससे रोजगार भी मिलेगा। सचिव ने इस दिशा में आवश्यक कार्य करने की बात कही। उन्होंने नए-नए जगहों का चयन करते हुए समेकित कृषि को जमीनी स्तर पर क्रियान्वित करने की दिशा में पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। आत्मा विभाग की वार्षिक प्लान की जानकारी ली।वहीं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन अन्तर्गत प्राप्त आवंटन का व्यय भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड की भी समीक्षा की। पशुपालन योजना के तहत लाभार्थी को अनुदान की राशि देने में समस्या न हो। इस हेतु उन्हें केसीसी ऋण दिलाने की बात कही। उन्होंने कृषि, मत्स्य, भूमि संरक्षण, पशुपालन, आत्मा विभाग की समीक्षा की। उन्होंने पशुपालन योजना के साथ-साथ पशु शेड भी देने की बात कही। 68 कैंपों में आए 16049 आवेदन

: सचिव ने आपके अधिकार, आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम की भी समीक्षा की। अबतक 68 कैंप का आयोजन किया जा चुका है। 16049 आवेदन में से 8061 मामले का निष्पादन किया जा चुका है। वहीं 7968 मामले पर निष्पादन की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से कार्यों की समीक्षा की।

chat bot
आपका साथी