जिले में 44153 हेक्टेयर में हुआ दलहन का आच्छादन

जासं सिमडेगा उपायुक्त सुशांत गौरव की अध्यक्षता में कृषि विभाग एवं आत्मा से संबंधित योजनाओं

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 09:27 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 09:27 PM (IST)
जिले में 44153 हेक्टेयर में हुआ दलहन का आच्छादन
जिले में 44153 हेक्टेयर में हुआ दलहन का आच्छादन

जासं, सिमडेगा : उपायुक्त सुशांत गौरव की अध्यक्षता में कृषि विभाग एवं आत्मा से संबंधित योजनाओं की समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ। उपायुक्त ने खरीफ फसल 2021-22 के संबंध में पृच्छा की। जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि खरीफ वर्ष 2021-22 में धान 85048 हेक्टेयर में,मक्का 7879 हेक्टेयर,दलहन 44153 हेक्टेयर, तेलहन 5408 हेक्टेयर,मड़ुआ 2115 हेक्टेयर तथा ज्वार 28 हेक्टेयर में आच्छादित गया है। रब्बी 2021-22 के संबंध में बताया गया कि मुख्य रूप से गेहूं, चना, व सरसों की खेती जिले में की जाती है। कृषि विभाग द्वारा वर्तमान में बीज विनिमय योजना अन्तर्गत 50 प्रतिशत अनुदान पर गेहूं, चना एवं मटर बीज लैम्पस के माध्यम से कृषकों को उपलब्घ कराया जाता है। इस वर्ष गेहूं 200 क्वि.,चना बीज 50 क्विंटल का उठाव विभिन्न लैंपस के माध्यम से किया गया, जिसका वितरण जारी है। जिले के कुछ कृषक गेहूं के स्थान पर आलू, मटर, सब्जी इत्यादि फसल की खेती करते है। उपायुक्त ने कहा कि वैसे सभी जागरूक किसानों को प्रोत्साहित करें। सिचित क्षेत्र को बढ़ाना आवश्यक है। परियोजना निदेशक, आत्मा को निर्देश दिया गया कि इस संबंध में एक प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करें,ताकि किसानों की मांग के अनुसार बीज एवं अन्य साधन की मांग की जा सके। उपायुक्त ने कहा कि जिले को प्राप्त बीज यदि शेष बचता है तो जिन किसानों को उपलब्ध कराया जाएगा। उनका सूची तैयार कर लें। परियोजना निदेशक आत्मा ने बताया कि मसूर की खेती मिट्टी में पीएच मान अधिक होने के कारण सफल नही हो पाता है एवं सरसो की खेती में सिचांई में लागत कम होने के कारण जिले के किसानों के लिए उचित फसल होगा। हाईब्रीड सरसों के नये किस्म में आवश्यक पोषक तत्व की जरूरत होती है। जिसे किसान उपयोग नहीं कर पाते है। जिसके लिए प्रयास किया जा रहा है। उपायुक्त ने निदेश दिया कि जिले में कार्यरत सभी लैंपस को व्यवसायिक रूप से कार्य किया जाना चाहिए। लैंपस का चुनाव कई वर्षो से नही होने के कारण यह अपने पुराने व्यवस्था पर चल रहा है जो गलत है।

chat bot
आपका साथी