ओमिक्रोन से निपटने से तैयारियां होंगी पुख्ता

जासं सिमडेगा डीसी सुशांत गौरव की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार की समीक्षा बैठक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 09:29 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 09:29 PM (IST)
ओमिक्रोन से निपटने से तैयारियां होंगी पुख्ता
ओमिक्रोन से निपटने से तैयारियां होंगी पुख्ता

जासं, सिमडेगा : डीसी सुशांत गौरव की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार की समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ।बैठक में कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन कड़ाई से कराने की बात कही गई। उपायुक्त ने कोविड-19 संक्रमण के नए वेरिएंट ओमिक्रोन से संबंधित विषयों पर चर्चा करते हुए कहा कि अभी से ही बाहर से आने वाले व्यक्तियों का बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन में कोविड-19 की जांच के लिए अस्थाई स्पोट बनाने तथा पूर्व में बनाए गए जांच केंद्र एवं सभी क्वारंटीन सेंटर को एक्टिव रखने के लिए सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी को सूचित करने की बात कही। तथा निश्चित जगह का चयन करते हुए रेगुलर चेकिग करने का निर्देश दिया। साथ ही प्रत्येक दिन लगने वाले हाट-बाजारों में कोविड-19 टेस्टिग सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उन्होंने बानो रेलवे स्टेशन में एक एमपीडब्लू नियुक्त कर रेल से आने वाले यात्रियों का कोविड-19 टेस्ट कराने का निर्देश दिया। सुरक्षा बहाल करने हेतु आरपीएफ एवं थाना स्टाफ की प्रतिनियुक्त कराने का निर्देश दिया। कोविड -19 की नए वेरिएंट के संबंध में जागरूकता के लिए आम जनमानस के बीच पंपलेट, फ्लैग आदि के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने की बात कही। शहरी क्षेत्रों में कोविड-19 का प्रोटोकॉल सख्ती से पालन कराने व आम जन की टेस्टिग हेतु एसडीओ व डीएसपी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 2 दिसंबर को सभी एएनएम एवं आंगनबाड़ी सेविका, सहिया आदि टीम के संग बैठक कर आवश्यक दिशा- निर्देश देने की बात कही।विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में स्वास्थ्य फेलो मीनाश्री होरो एवं शिक्षा नोडल पदाधिकारी के नेतृत्व में नियमित रूप से कोविड जांच हेतु आयोजन शिविर का समीक्षा करने का निर्देश दिया। उन्होंने टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।अपर समाहर्ता अमरेंद्र कुमार सिन्हा के नेतृत्व में वन विभाग के द्वारा हाथियों से प्रभावित ग्रामीणों के बीच बांटी गई राहत सामग्री एवं

क्षतिपूर्ति की जांच करने का निर्देश दिया। उन्होंने ठंड से बचाव हेतु अलाव जलाने के लिए प्रत्येक प्रखंड एवं ग्राम में स्थान का चयन कर लकड़ी की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। अधिक से अधिक लोगों के बीच कंबल का वितरण करने की बात कही। इसके अलावे अन्य महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ. शम्स तबरेज, सिविल सर्जन, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थें।

chat bot
आपका साथी