एड्स से बचाव को निकाली गई जागरूकता रैली

जासंसिमडेगा विश्व एड्स दिवस के अवसर पर उपायुक्त सुशांत गौरव ने एचआईवी संक्रमण की वजह से

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 08:20 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 08:20 PM (IST)
एड्स से बचाव को निकाली गई जागरूकता रैली
एड्स से बचाव को निकाली गई जागरूकता रैली

जासं,सिमडेगा : विश्व एड्स दिवस के अवसर पर उपायुक्त सुशांत गौरव ने एचआईवी संक्रमण की वजह से होने वाली महामारी एड्स के बारे में हर उम्र के लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से रेड रिबन लगाकर लोगों को जागरूक किया। सदर अस्पताल की नर्स ने उपायुक्त को रेड रिबन लगाया। विश्व एड्स दिवस को इस बार असमानता को दूर करने की थीम लेकर जिले में एड्स दिवस मनाया जा रहा है। सिविल सर्जन ने बताया कि सिमडेगा में अभी तक कुल 153 एड्स मरीज चिन्हित किए गए हैं। आज विश्व एड्स दिवस पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रभात फेरी निकाल लोगों को एड्स के बारे में जागरूक किया गया तथा ये संदेश दिया गया कि एड्स मरीजों से भेदभाव न रखें। प्रभात फेरी की शुरुआत सदर अस्पताल से किया गया। सिविल सर्जन ने हरी झंडी दिखा प्रभात फेरी को रवाना किया।प्रभात फेरी मे शामिल सभी स्वास्थ्य कर्मी शहर में लोगों को घुम-घुम कर एड्स के प्रति जागरूक किए। वहीं समाहरणालय में एड्स दिवस पर पदाधिकारियों ने थम इम्प्रेशन देकर हस्ताक्षर कर अपनी सहयोग इस अभियान को दिया। जिसकी शुरुआत उपायुक्त सुशांत गौरव ने की।सदर अस्पताल में विश्व एड्स दिवस का आयोजन हुआ। अनुमंडल पदाधिकारी महेन्द्र कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।सिविल सर्जन डा. पीके सिन्हा ने कहा एड्स मरीजों से भागे नहीं, उन्हें भी समाज में स्थान दें। उन्होंने कहा कि एड्स सिर्फ यौनाचार से नहीं, बल्कि दूसरों को उपयोग सिरिज या संक्रमित ब्लड संचार से भी होता है। उन्होंने बताया कि यह रोग छुने से या हवा से नहीं फैलता। उन्होंने कहा आप एड्स मरीज से अपनत्व निभाएं, उनके साथ बैठें उनसे बात करें। इससे उनकी बीमारी का दर्द घटेगा और आपको भी उन्हे खुश देख तसल्ली होगी।

chat bot
आपका साथी