राशि दिलाने के लिए वृद्धा ने लगाई गुहार

जासंसिमडेगा उपायुक्त सुशांत गौरव ने गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में आम जन की समस्याओं स

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Nov 2021 08:57 PM (IST) Updated:Mon, 22 Nov 2021 08:57 PM (IST)
राशि दिलाने के लिए वृद्धा ने लगाई गुहार
राशि दिलाने के लिए वृद्धा ने लगाई गुहार

जासं,सिमडेगा : उपायुक्त सुशांत गौरव ने गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में आम जन की समस्याओं से रूबरू होकर उसके निराकरण को लेकर आवश्यक कार्रवाई की। जनता दरबार में 83 वर्ष की बुजुर्ग महिला बिरसमनी देवी ने आवेदन देते हुए बताया कि एक बैंक द्वारा जमा राशि नहीं दी जा रही है। 29 सितंबर 2014 को चालीस हजार रुपये फिक्स की थी, जो कि छह वर्ष बाद 80 हजार हो गया है, लेकिन बैंक में पेपर जमा करने के बाद भी एक वर्ष से अधिक समय से होने पर भी जमा धन राशि नहीं दी जा रही है। इसपर डीसी ने एसडीओ प्राथमिकता के साथ त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया। सोमवारी जनता दरबार में कुल 18 मामले आए। डीसी ने संबंधित विभाग के पदाधिकारी को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया । मामले के निराकरण नहीं होने कि स्थिति में बरदानी जोजो एवं प्रबल मिज ने उपायुक्त को आवेदन दिया। उपायुक्त ने सदर अंचलाधिकारी को जमीन से संबंधित पहलुओं के मामले त्वरित कार्य करने का निर्देश दिया। प्रबल मिज के मामले के निष्पादन की दिशा में अनुमंडल पदाधिकारी को जांच करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जलडेगा अंचलाधिकारी को भूमि सीमाकंन के मामले पर त्वरित कार्रवाई कर 27 नवंबर तक एक्सन टेकन रिर्पोट समर्पित करने का निर्देश दिया। सरिता समद ने कोविड-19 से हुई मां के मृत्यु उपरांत सरकार के द्वारा मिलने वाले लाभ दिलाने से संबंधित आवेदन दिया। उपायुक्त ने डीएसडब्लूओ, डीसीपीओ को कोविड के मद्देनजर मिलने वाली योजना का लाभ गाईडलाइन के अनुरूप उपलब्ध कराने की बात कही। कोलेबिरा के रजनी उराईन ने अपनी पुत्री लक्ष्मी कुमारी का नवोदय विद्यालय में नामांकन कराने को लेकर प्रमाण पत्र बनाने में हो रही समस्या से अवगत कराया। डीसी ने अंचलाधिकारी कोलेबिरा को 25 नवंबर तक मामले का निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

chat bot
आपका साथी