रामरेखाधाम में चार दिवसीय हुआ अनुष्ठान

में कार्तिक पूर्णिमा के शुभ मौके पर चार दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Nov 2021 10:20 PM (IST) Updated:Sat, 20 Nov 2021 10:20 PM (IST)
रामरेखाधाम में चार दिवसीय हुआ अनुष्ठान
रामरेखाधाम में चार दिवसीय हुआ अनुष्ठान

जासं,सिमडेगा:श्रीरामरेखाधाम में कार्तिक पूर्णिमा के शुभ मौके पर चार दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का समापन शनिवार को किया गया।कार्यक्रम के दौरान ही धर्म सभा का आयोजन हुआ। इस बीच कई वक्ताओं ने रामायण से कई रोचक वर्णन कर वनवासी समाज में फैले कई तरह की भ्रांतियों का पर्दाफाश किया। बीरू गढ़ के युवराज सह संरक्षक एवं राम गमन समिति दिल्ली ट्रस्ट के संयोजक कौशल राज सिंह देव ने सभा को संबोधित करते हुए श्री राम रेखा धाम विकास समिति, हिदू धर्म रक्षा समिति के सभी कार्यकर्ताओं एवं इस अवसर पर स्नान करने तथा पूजा पाठ के लिए आए श्रद्धालुओं का आभार एवं हार्दिक अभिनंदन किया।उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा हमारे वनवासी समाज सुसुप्त अवस्था में होने के कारण सनातन समाज को विधर्मी तथा कुछ राजनीतिज्ञों के द्वारा तरफ तरफ के भ्रांतियां फैलाकर हिदुत्व और सनातन संस्कृति से अलग करने का प्रयास किया जा रहा है।रामायण नहीं पढ़ने तथा सत्संग नहीं करने के कारण भोले भाले वनवासी समाज इन के कुचक्र में फंस कर धर्मांतरण कर लेते हैं। यह चितनीय विषय है।उन्होंने वनवासी समाज को आह्वान करते हुए कहा कि प्रत्येक घर के सभी सदस्यों को जागरूक होना पड़ेगा।अपनी संस्कृति, संस्कार और इष्ट देव के प्रति चितन तथा मनन करना करना होगा।अन्यथा कुछ ही समय में सनातन संस्कृति लुप्त होकर इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगी। जसपुर जिला से सती धाम की पुजारिनों गाजे बाजे के साथ मंदिर में भगवान के विग्रहों का दर्शन किया।इधर कीर्तन का समापन हवन व पूर्णाहुति के हुआ। भंडारे में सभी लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

chat bot
आपका साथी