माओवादी बंद का मिलाजुला असर, बंद रहीं अधिकांश दुकानें

माओवादियों के शीर्ष सदस्य प्रशांत बोस और शीला मरांडी की गिरफ्तारी के

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Nov 2021 09:37 PM (IST) Updated:Sat, 20 Nov 2021 09:37 PM (IST)
माओवादी बंद का मिलाजुला असर, बंद रहीं अधिकांश दुकानें
माओवादी बंद का मिलाजुला असर, बंद रहीं अधिकांश दुकानें

जासं,सिमडेगा:भाकपा माओवादियों के शीर्ष सदस्य प्रशांत बोस और शीला मरांडी की गिरफ्तारी के विरोध में माओवादियों के भारत बंद का सिमडेगा में भी मिला जुलाअसर नजर आया। यात्री बसों का परिचालन नहीं हुआ, जिससे बाहर जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पडा। जरूरी काम से जाने वाले यात्री छोटे वाहन भाडे में लेकर जाते दिखे। शहर के बाजार पर भी बंदी का मिलाजुला असर नजर आया। कई दुकानें बंद रही। हालांकि छोटे दुकानदार दुकान खुले रहे। एनएच 143 के रास्ते बाहर से आने वाले भारी माल वाहक ट्रकों भी परिचालन सामान्य रहा। हटिया राउरकेला रेलखंड में भी ट्रेनों का परिचालन सामान्य रहा। बानो, महाबुआंग ओडगा आदि स्टेशनों में आरपीएफ एलर्ट रही। वहीं जगह जगह पुलिस जवान तैनात रहे। कोलेबिरा में भाकपा माओवादियों की ओर से 24 घंटे भारत बंद का व्यापक असर कोलेबिरा में देखा गया।आवश्यक वस्तुओं के दुकान छोड़कर सभी तरह के दुकानें बंद रही । यात्री बसों का परिचालन भी बंद रहा।प्रखंड कार्यालय खुले रहे, लेकिन सरकारी बैंक एवं पोस्ट आफिस बंद रहे । यात्री वाहनों की नहीं चलने से ग्रामीण क्षेत्र के लोग पूर्ण मुख्यालय नहीं आ पाए।कोलेबिरा थाना के पुलिस बल लगातार गश्त करते हुए देखे गए।जलडेगा प्रखंड में माओवादी द्वारा बुलाया गया भारत बंद पूरी तरह बेअसर रहा। बंद को देखते हुए जलडेगा,ओड़गा पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ गश्त करती रहीं बंद के दौरान प्रखंड में किसी अप्रिय घटना की सूचना नही है।

chat bot
आपका साथी